ETV Bharat / city

शिकंजे में शातिर 'हसीना', महिला अपराधी के पास से गहने और नकद बरामद - रांची में अपराध

रांची में महिलाओं के गहने और पर्स चुराने वाली महिला अपराधी गिरफ्तार की गयी है. इसके पास से चोरी के गहने और नकद बरामद किए गए हैं.

lady-criminal-arrested-for-stealing-jewelry-and-purse-in-ranchi
हसीना बानो
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 8:38 PM IST

रांचीः पुलिस ने ऑटो में यात्रा करने वाली महिलाओ के गहने और पर्स उड़ाने वाली शातिर महिला चोर हसीना बानो को बोकारो से गिरफ्तार कर लिया है. हसीना के पास से पुलिस ने चोरी हुआ 24 हजार नकद के अलावा सोना और चांदी के गहने बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- सावधान! राजधानी में महिला चोर गिरोह सक्रिय, पलक झपकते ही गायब कर देती हैं सामान


रांची में गायब किए थे गहने
कोतवाली थानेदार शैलेष प्रसाद ने बताया कि बीते 13 अक्टूबर को नागाबाबा खटाल से कांठीटांड़ ऑटो से जाने के क्रम में आशा देवी नामक महिला के पर्स की चोरी हो गई थी, पर्स में पैसे और गहने थे. इस मामले में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जांच में जुटी पुलिस की टीम ने जब उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो हसीना बानो की पहचान हुई. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी महिला को बोकारो से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.

ऑटो और बस स्टैंड को बनाती है निशाना
शातिर महिला चोर हसीना बानो ऑटो और बस स्टैंड को निशाना बनाती है. वह बोकारो से रांची आती है, ऑटो और बस स्टैंड में घूमती रहती है. जब कोई महिला सामान के साथ ऑटो में बैठती है तब वह उसके साथ बैठ जाती है. रास्ते में उसका सामान गायब कर बीच में ही उतर जाती है.

बोकारो में ही खपाती है चोरी का सामान
थानेदार ने बताया कि चोरी करने का सामान आरोपी बोकारो में ही खपा देती है. इसके लिए कई दुकानदारों को वह अपने गिरोह में शामिल कर रखी है. पूछताछ में उसने दुकानदारों के नामों का भी खुलासा किया है.

आधा दर्जन मामले दर्ज हैं महिला पर
शातिर महिला चोर हसीना बानो पर रांची में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ डोरंडा में एक, लालपुर में तीन, लोअर बाजार में एक के अलावा शहर के अन्य थानों में ही चोरी का केस दर्ज हैं.

रांचीः पुलिस ने ऑटो में यात्रा करने वाली महिलाओ के गहने और पर्स उड़ाने वाली शातिर महिला चोर हसीना बानो को बोकारो से गिरफ्तार कर लिया है. हसीना के पास से पुलिस ने चोरी हुआ 24 हजार नकद के अलावा सोना और चांदी के गहने बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- सावधान! राजधानी में महिला चोर गिरोह सक्रिय, पलक झपकते ही गायब कर देती हैं सामान


रांची में गायब किए थे गहने
कोतवाली थानेदार शैलेष प्रसाद ने बताया कि बीते 13 अक्टूबर को नागाबाबा खटाल से कांठीटांड़ ऑटो से जाने के क्रम में आशा देवी नामक महिला के पर्स की चोरी हो गई थी, पर्स में पैसे और गहने थे. इस मामले में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जांच में जुटी पुलिस की टीम ने जब उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो हसीना बानो की पहचान हुई. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी महिला को बोकारो से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.

ऑटो और बस स्टैंड को बनाती है निशाना
शातिर महिला चोर हसीना बानो ऑटो और बस स्टैंड को निशाना बनाती है. वह बोकारो से रांची आती है, ऑटो और बस स्टैंड में घूमती रहती है. जब कोई महिला सामान के साथ ऑटो में बैठती है तब वह उसके साथ बैठ जाती है. रास्ते में उसका सामान गायब कर बीच में ही उतर जाती है.

बोकारो में ही खपाती है चोरी का सामान
थानेदार ने बताया कि चोरी करने का सामान आरोपी बोकारो में ही खपा देती है. इसके लिए कई दुकानदारों को वह अपने गिरोह में शामिल कर रखी है. पूछताछ में उसने दुकानदारों के नामों का भी खुलासा किया है.

आधा दर्जन मामले दर्ज हैं महिला पर
शातिर महिला चोर हसीना बानो पर रांची में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ डोरंडा में एक, लालपुर में तीन, लोअर बाजार में एक के अलावा शहर के अन्य थानों में ही चोरी का केस दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.