ETV Bharat / city

हौसलों की उड़ान: कभी दाल की दुकान में करते थे मजदूरी, अब सहकारिता विभाग में बने अफसर

सातवीं से दसवीं जेपीएससी परीक्षा में सीएम हेमंत सोरेने ने नियुक्ति पत्र दिया. इसमें उपेंद्र यादव नाम के एक अभ्यर्थी को भी नियुक्ति पत्र सौंपा गया. उपेंद्र बेहद ही गरीब परिवार से हैं. उनका कहना है कि अगर मन में ललक हो तो सफलता जरूर मिलती है.

laborer Upendra Yadav became officer
laborer Upendra Yadav became officer
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 8:47 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 9:12 PM IST

रांची: सातवीं से दसवीं जेपीएससी परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति वितरण समारोह में सभी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया, साथ ही उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी. नियुक्ति वितरण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 252 सफल अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, ईमानदारी से काम करने की दी नसीहत



इस समारोह में कुल 252 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इन्हीं में उपेंद्र यादव नाम के एक अभ्यर्थी जो गिरिडीह के रहने वाले हैं उन्हें भी मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उपेंद्र यादव से खास बातचीत की. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद में सहकारिता विभाग में अपनी नौकरी प्राप्त कर खुशी जाहिर करते हुए उपेंद्र यादव ने बताया कि वह बचपन से ही गरीब थे उनके पिता मजदूरी करते थे, इसीलिए पढ़ाई करना उनके लिए एक चुनौती थी. फिर भी उन्होंने मन में ठान लिया था कि हालात चाहे जैसे भी हो लेकिन उन्हें हर कीमत पर शिक्षा प्राप्त करना है.

उपेंद्र कुमार से बात करते संवाददाता हितेष चौधरी


वहीं, उन्होंने बताया कि जब उन्होंने जेपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना शुरू की तो उन्हें पैसे की दिक्कत होने लगी, इसीलिए वह कोलकाता में कुछ दिनों तक एक दाल की दुकान में मजदूरी का काम करने लगे. वहां से पैसा जमा करने के बाद पढ़ाई में लग गए. मन से पढ़ाई करने के कारण 2 साल में ही उन्हें सफलता मिली जिसके लिए वह काफी खुश हैं. उपेंद्र कुमार के पिता ने बताया कि किसी भी बच्चे के सफलता के पीछे पिता का सहयोग जरूर होता है, लेकिन उससे जरूरी है कि बच्चे के मन में ललक होनी चाहिए तभी वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे. उपेंद्र कुमार ने आने वाले छात्रों के लिए संदेश देते हुए कहा कि अगर आप संघर्ष और मेहनत करते रहेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी चाहे थोड़ा लेट मिले लेकिन सफलता आपके अवश्य प्राप्त होगी.

रांची: सातवीं से दसवीं जेपीएससी परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति वितरण समारोह में सभी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया, साथ ही उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी. नियुक्ति वितरण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 252 सफल अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, ईमानदारी से काम करने की दी नसीहत



इस समारोह में कुल 252 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इन्हीं में उपेंद्र यादव नाम के एक अभ्यर्थी जो गिरिडीह के रहने वाले हैं उन्हें भी मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उपेंद्र यादव से खास बातचीत की. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद में सहकारिता विभाग में अपनी नौकरी प्राप्त कर खुशी जाहिर करते हुए उपेंद्र यादव ने बताया कि वह बचपन से ही गरीब थे उनके पिता मजदूरी करते थे, इसीलिए पढ़ाई करना उनके लिए एक चुनौती थी. फिर भी उन्होंने मन में ठान लिया था कि हालात चाहे जैसे भी हो लेकिन उन्हें हर कीमत पर शिक्षा प्राप्त करना है.

उपेंद्र कुमार से बात करते संवाददाता हितेष चौधरी


वहीं, उन्होंने बताया कि जब उन्होंने जेपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना शुरू की तो उन्हें पैसे की दिक्कत होने लगी, इसीलिए वह कोलकाता में कुछ दिनों तक एक दाल की दुकान में मजदूरी का काम करने लगे. वहां से पैसा जमा करने के बाद पढ़ाई में लग गए. मन से पढ़ाई करने के कारण 2 साल में ही उन्हें सफलता मिली जिसके लिए वह काफी खुश हैं. उपेंद्र कुमार के पिता ने बताया कि किसी भी बच्चे के सफलता के पीछे पिता का सहयोग जरूर होता है, लेकिन उससे जरूरी है कि बच्चे के मन में ललक होनी चाहिए तभी वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे. उपेंद्र कुमार ने आने वाले छात्रों के लिए संदेश देते हुए कहा कि अगर आप संघर्ष और मेहनत करते रहेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी चाहे थोड़ा लेट मिले लेकिन सफलता आपके अवश्य प्राप्त होगी.

Last Updated : Jul 8, 2022, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.