ETV Bharat / city

झारखंड पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेगा पूर्व नक्सली कुंदन पाहन, तमाड़ सीट से ठोकेगा ताल - तमाड़ विधानसभा सीट

आत्मसमर्पण कर चुका पूर्व नक्सली कमांडर कुंदन पाहन झारखंड पार्टी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा. पार्टी ने रांची में इसकी घोषणा कर दी है. बता दें कि कुंदन पाहन सोमवार को दिन के 11 बजे अपना नामांकन करेंगे.

कुंदन पाहन (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 6:21 PM IST

रांची: आत्मसमर्पण कर चुके पूर्व कुख्यात नक्सली कमांडर कुंदन पाहन झारखंड पार्टी की टिकट पर तमाड़ विधानसभा से अपनी किस्मत आजमाएगा. रविवार को झारखंड पार्टी के महासचिव अशोक भगत ने कुंदन के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि कुंदन पाहन तमाड़ से झारखंड पार्टी के उम्मीदवार होंगे. कुंदन पाहन सोमवार को दिन के 11 बजे अपना नामांकन करेंगे.

देखें पूरी खबर

पांच और नामों की घोषणा
झारखंड पार्टी (झापा) ने 5 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. झापा ने तमाड़ से कुंदन पाहन, मांडर से अनिल भगत, मनोहरपुर से सबन हेंब्रम, सिसई से सुनीता टोपनो, मझगांव से चरण चातर चुनाव लड़ेंगे. यह जानकारी झारखंड पार्टी के महासचिव अशोक कुमार भगत ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया. इन पांचों नाम में सबसे चौंकाने वाला नाम कुंदन पाहन का है.

ये भी पढ़ें- चुनावी रंग में रंगा हजारीबाग, कांग्रेस उम्मीदवार डॉक्टर आरसी मेहता ने ईटीवी से की खास बातचीत

सवा सौ मुकदमे का आरोपी है कुंदन
दर्जनभर पुलिस जवानों और पूर्व मंत्री की हत्या का आरोपी कुंदन झारखंड पार्टी से उम्मीदवार बनाया गया है. कुंदन पाहन पूर्व सांसद, मंत्री और डीएसपी की हत्‍या समेत करीब सवा सौ मुकदमे का आरोपी अब 17 नवंबर को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेगा. रांची के एनआईए कोर्ट ने पहले उसे 15 नवंबर को नामांकन करने का आदेश दिया था. लेकिन शुक्रवार को राज्‍य स्‍थापना दिवस के चलते अब उसके नॉमिनेशन की तारीख बदल दी गई है.

हजारीबाग ओपन जेल में बंद हैं कुंदन
बता दें कि नक्‍सली कुंदन पाहन अभी हजारीबाग ओपन जेल में बंद है. उसने सरकार की पॉलिसी के तहत आत्‍मसमर्पण किया था. एनआईए कोर्ट में उसने चुनाव लड़ने की इच्‍छा जताते हुए याचिका दाखिल की थी, जिस पर उसे अदालत ने नामांकन करने का आदेश दिया था. पहले यह माना जा रहा था कि कुंदन निर्दलीय चुनाव लड़ेगा लेकिन अब झारखंड पार्टी ने उसे तमाड़ से अपना उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें- JMM ने काटा पौलुस सुरीन का टिकट, तोरपा से सुदीप गुड़िया होंगे प्रत्याशी

'समाजसेवी है कुंदन पाहन'
झारखंड पार्टी के महासचिव अशोक कुमार भगत सवाल पूछा गया कि आखिर कुंदन पाहन जिस पर सांसद, पूर्व विधायक सहित कई पुलिस जवानों की हत्या का आरोप है उसे आखिर क्यों उम्मीदवार बनाया गया. इस पर पार्टी महासचिव का कहना था कि कुंदन पाहन आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं. वह पश्चाताप की अग्नि में जल रहे हैं और अब समाज सेवा में जुटे हैं. ऐसे में अब जनता तय करेगी कुंदन पाहन क्या है.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: महेश पोद्दार ने कहा- सरयू राय जल्दबाजी में ले रहे हैं निर्णय

पिछले तीन विधानसभा चुनाव में एक ही सीट जीती
झारखंड पार्टी ने 2005 के विधानसभा चुनाव 28 सीट पर प्रत्याशी उतारा था. जिसमें एक ही सीट जीत पाई थी. 2009 विस चुनाव में झापा ने 41 सीटों पर चुनाव लड़ा. एक ही सीट पर जीत हुई. वहीं 2014 में 19 सीटों पर झापा ने अपने उम्मीदवार उतारे. इस बार भी एक ही सीट पर जीत दर्ज हुई. तीनों विस चुनाव में झापा ने कोलेबिरा सीट पर ही जीत हासिल की है.

रांची: आत्मसमर्पण कर चुके पूर्व कुख्यात नक्सली कमांडर कुंदन पाहन झारखंड पार्टी की टिकट पर तमाड़ विधानसभा से अपनी किस्मत आजमाएगा. रविवार को झारखंड पार्टी के महासचिव अशोक भगत ने कुंदन के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि कुंदन पाहन तमाड़ से झारखंड पार्टी के उम्मीदवार होंगे. कुंदन पाहन सोमवार को दिन के 11 बजे अपना नामांकन करेंगे.

देखें पूरी खबर

पांच और नामों की घोषणा
झारखंड पार्टी (झापा) ने 5 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. झापा ने तमाड़ से कुंदन पाहन, मांडर से अनिल भगत, मनोहरपुर से सबन हेंब्रम, सिसई से सुनीता टोपनो, मझगांव से चरण चातर चुनाव लड़ेंगे. यह जानकारी झारखंड पार्टी के महासचिव अशोक कुमार भगत ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया. इन पांचों नाम में सबसे चौंकाने वाला नाम कुंदन पाहन का है.

ये भी पढ़ें- चुनावी रंग में रंगा हजारीबाग, कांग्रेस उम्मीदवार डॉक्टर आरसी मेहता ने ईटीवी से की खास बातचीत

सवा सौ मुकदमे का आरोपी है कुंदन
दर्जनभर पुलिस जवानों और पूर्व मंत्री की हत्या का आरोपी कुंदन झारखंड पार्टी से उम्मीदवार बनाया गया है. कुंदन पाहन पूर्व सांसद, मंत्री और डीएसपी की हत्‍या समेत करीब सवा सौ मुकदमे का आरोपी अब 17 नवंबर को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेगा. रांची के एनआईए कोर्ट ने पहले उसे 15 नवंबर को नामांकन करने का आदेश दिया था. लेकिन शुक्रवार को राज्‍य स्‍थापना दिवस के चलते अब उसके नॉमिनेशन की तारीख बदल दी गई है.

हजारीबाग ओपन जेल में बंद हैं कुंदन
बता दें कि नक्‍सली कुंदन पाहन अभी हजारीबाग ओपन जेल में बंद है. उसने सरकार की पॉलिसी के तहत आत्‍मसमर्पण किया था. एनआईए कोर्ट में उसने चुनाव लड़ने की इच्‍छा जताते हुए याचिका दाखिल की थी, जिस पर उसे अदालत ने नामांकन करने का आदेश दिया था. पहले यह माना जा रहा था कि कुंदन निर्दलीय चुनाव लड़ेगा लेकिन अब झारखंड पार्टी ने उसे तमाड़ से अपना उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें- JMM ने काटा पौलुस सुरीन का टिकट, तोरपा से सुदीप गुड़िया होंगे प्रत्याशी

'समाजसेवी है कुंदन पाहन'
झारखंड पार्टी के महासचिव अशोक कुमार भगत सवाल पूछा गया कि आखिर कुंदन पाहन जिस पर सांसद, पूर्व विधायक सहित कई पुलिस जवानों की हत्या का आरोप है उसे आखिर क्यों उम्मीदवार बनाया गया. इस पर पार्टी महासचिव का कहना था कि कुंदन पाहन आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं. वह पश्चाताप की अग्नि में जल रहे हैं और अब समाज सेवा में जुटे हैं. ऐसे में अब जनता तय करेगी कुंदन पाहन क्या है.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: महेश पोद्दार ने कहा- सरयू राय जल्दबाजी में ले रहे हैं निर्णय

पिछले तीन विधानसभा चुनाव में एक ही सीट जीती
झारखंड पार्टी ने 2005 के विधानसभा चुनाव 28 सीट पर प्रत्याशी उतारा था. जिसमें एक ही सीट जीत पाई थी. 2009 विस चुनाव में झापा ने 41 सीटों पर चुनाव लड़ा. एक ही सीट पर जीत हुई. वहीं 2014 में 19 सीटों पर झापा ने अपने उम्मीदवार उतारे. इस बार भी एक ही सीट पर जीत दर्ज हुई. तीनों विस चुनाव में झापा ने कोलेबिरा सीट पर ही जीत हासिल की है.

Intro:आत्मसमर्पण कर चुके कुख्यात नक्सली कमांडर कुंदन पाहन झारखंड पार्टी के टिकट पर तमाड़ विधानसभा से अपनी किस्मत आजमाएगा।रविवार को झारखंड पार्टी के महासचिव अशोक भगत ने कुंदन के नाम की घोषणा करते हुए कहा कुंदन पाहन तमाड़ से झारखंड पार्टी के उम्मीदवार होंगे। कुंदन पाहन सोमवार को दिन के 11 बजे अपना नामांकन करेंगे।

पांच और नामो की घोषणा
झारखंड पार्टी (झापा) ने मंगलवार को 5 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। झापा ने तमाड़ से कुंदन पाहन ,मांडर से अनिल भगत ,मनोहरपुर से सबन हेम्ब्रम,सिसई से सुनीता टोपनो ,मझगांव से चरण चातर । यह जानकारी झारखंड पार्टी के महासचिव अशोक कुमार भगत ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया इन पांचों नामे में सबसे चौंकाने वाला नाम कुंदन पाहन का है।

सवा सौ मुकदमे का आरोपी  है कुंदन

दर्जनभर पुलिस वालों और पूर्व मंत्री के हत्या का आरोपी कुंदन झारखंड पार्टी से उम्मीदवार बनाया गया है।कुंदन पाहन पूर्व सांसद, मंत्री और डीएसपी की हत्‍या समेत करीब सवा सौ मुकदमे का आरोपी नक्‍सली कुंदन पाहन अब 17 नवंबर को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेगा। रांची के एनआइए कोर्ट ने पहले उसे 15 नवंबर को नामांकन करने का आदेश दिया था। लेकिन शुक्रवार को राज्‍य स्‍थापना दिवस के चलते अब उसके नॉमिनेशन की तारीख बदल दी गई है। बता दें कि नक्‍सली कुंदन पाहन अभी हजारीबाग ओपन जेल में बंद है। उसने सरकार की पॉलिसी के तहत आत्‍मसमर्पण किया था। एनआइए कोर्ट में उसने चुनाव लड़ने की इच्‍छा जताते हुए याचिका दाखिल की थी, जिस पर उसे अदालत ने नामांकन करने का आदेश दिया था। पहले यह माना जा रहा था कि कुंदन निर्दलीय चुनाव लड़ेगा लेकिन अब एनएसडता की पार्टी झारखंड पार्टी ने उसे तमाड़ से अपना उम्मीदवार बनाया है।

समाजसेवी है कुंदन पाहन

झारखंड पार्टी के महासचिव अशोक कुमार भगत सवाल पूछा गया कि आखिर कुंदन पाहन जिस पर ,सांसद ,पूर्व विधायक सहित कई पुलिस वालो की हत्या का आरोप है उसे आखिर क्यों उम्मीदवार बनाया गया इस पर पार्टी महासचिव का कहना था कि कुंदन पाहन आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं ।वह पश्चाताप की अग्नि में जल रहे हैं और अब समाज सेवा में जुटे हैं। ऐसे में अब जनता तय करेगी कुंदन पाहन क्या है।

पिछले तीन विधानसभा चुनाव में एक ही सीट जीती

झारखंड पार्टी ने 2005 के विधानसभा चुनाव 28 सीट पर प्रत्याशी उतारा था, जिसमें एक ही सीट जीत पाई थी। 2009 विस चुनाव में झापा ने 41 सीटों पर चुनाव लड़ा।एक ही सीट पर जीत हुई। वहीं, 2014 में 19 सीटों पर झापा ने अपने उम्मीदवार उतारे। इस बार भी एक ही सीट पर जीत दर्ज हुई। तीनों विस चुनाव में झापा ने कोलेबिरा सीट पर ही जीत हासिल की है।

बाइट - अशोक भगत , झारखंड पार्टी  महासचिव Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.