रांची: हाईकोर्ट की ओर से परिसर के नए एडवोकेट हॉल नंबर 3 में 6 कियोस्क लगाए गए हैं, जिससे अधिवक्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग से पक्ष रखने में सुविधा मिलेगी. अब अधिवक्ता आसानी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुविधापूर्वक अपना पक्ष रख सकेंगे.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से हुए वैश्विक महामारी को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में न्यायालय का कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे, इसके लिए झारखंड उच्च न्यायालय परिसर में एडवोकेटस एसोसिएशन के निवेदन पर हाईकोर्ट रजिस्ट्रार ने अधिवक्ताओं के लिए कियोस्क की सुविधा उपलब्ध कराई है. उनकी सहूलियत के लिए झारखंड उच्च न्यायालय परिसर में 6 वीडियो कांफ्रेंसिंग डेस्क की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से वे अपने मामलों में न्यायालय के समक्ष पक्ष रख सकेंगे.
ये भी पढ़ें- बोकारो: 11 मजदूरों के शव लौटने के बाद मचा कोहराम, आखिर कब रुकेगा पलायन का ये सिलसिला
साथ ही प्रवेशद्वार गेट नंबर 3 के समीप हेल्प डेस्क और ई-सेवा केंद्र की भी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने मामलों का पक्ष रखने में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
बता दें कि महानिबंधक और एडवोकेटस एसोसिएशन ने न्यायिक प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी अधिवक्ताओं और उनके सहयोगियों से आग्रह किया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए जारी सभी दिशा-निर्देश को सख्ती से अनुपालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना आवश्यक होगा.