रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर में लगातार गरीब और जरूरतमंदों को सरकार मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही प्रवासी मजदूर और छात्रों को लाने और उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार हर हाल में उन्हें वापस लाएगी.
खिजरी विधायक ने कहा है कि वर्तमान समय में गरीबों की भूख मिटाना सबसे अहम है इसलिए उन तक अनाज पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही जो मजदूर बाहर से आ रहे हैं, उन्हें पंचायत भवन में उन्हीं के गांव में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है और स्वस्थ होने पर उन्हें वापस भेजा जा रहा है. गरीब मजदूरों को खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जब तक लॉकडाउन जारी रहेगी तब तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी.
ये भी देखें- पिठोरिया में कोरोना वॉरियर्स की ग्रामीणों ने की पिटाई, कहा- गांव में फैला रहे कोरोना
राजेश कच्छप ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने साहसी कदम उठाया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. यह झारखंड के लिए यह सौभाग्य की बात है कि पहला स्पेशल ट्रेन भी यही के लिए चलाया गया. जिससे यह भी पता चलता है कि मजदूरों और छात्रों की बेहतरी के लिए सरकार कितना सोच रखती है. उन्होंने कहा है कि वैसे मजदूर भाई और छात्र-छात्राएं जो दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं, वह निश्चिंत रहें उन्हें वापस लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.