ETV Bharat / city

खासमहल जमीन फ्री होल्ड करने को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, बीजेपी ने कहा- स्वागत योग्य कदम

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर झारखंड सरकार ने राज्य के लोगों को तोहफा दिया है. दरअसल, राज्य सरकार ने मंगलवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में खासमहल जमीन को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

खासमहल जमीन को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार द्वारा खासमहल जमीन को फ्री होल्ड करने के निर्णय पर विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले इस तरह की घोषणा पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है.

वीडियो में पूरी ख़बर

जेपीसीसी के प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास बहुत लंबे समय से खासमहल जमीन के लीज नवीकरण को लेकर लोग गुहार लगा रहे थे, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही थी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस एवज में बड़ी राशि की डिमांड की थी. मुख्यमंत्री ने हर ब्लॉक और सर्किल में तैनात अधिकारियों को निर्देश देकर खासमहल जमीन का ब्यौरा इकट्ठा करने को कहा था और उन जमीनों का लैंड बैंक बनाने का भी निर्देश दिया था.

ये भी पढ़ें - जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुईं सांसद अन्नपूर्णा देवी, बोलीं- 370 हटाना साहसिक कदम

वहीं, बीजेपी ने राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे खासमहल जमीन पर वर्षों से रह रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि कई बार प्रदेश के साहिबगंज, गुमला और अन्य जिलों के लोग इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाते रहे हैं. अब उन्हें सुविधा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा हाउसिंग बोर्ड की जमीनों को भी फ्री होल्ड करने का निर्णय स्वागत योग्य है.

58,751 एकड़ खासमहल जमीन हुए होल्ड फ्री

दरअसल, मंगलवार को राज्य सरकार ने स्टेट केबिनेट की बैठक में खासमहल जमीन को फ्री होल्ड करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से राज्य में 58,751 एकड़ में फैली खासमहल जमीन को फ्री होल्ड किया जा सकेगा. सरकार के ऐश्वर्य से उन जमीनों की खरीद बिक्री भी की जा सकेगी.

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो पहले लोगों को लीज नवीकरण कराना होगा और उसके बाद फ्रीहोल्ड कराने के लिए प्रक्रिया से गुजरना होगा. राज्य सरकार के पास अभी तक लगभग 700 लोगों ने इस बाबत आवेदन दिया है.

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार द्वारा खासमहल जमीन को फ्री होल्ड करने के निर्णय पर विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले इस तरह की घोषणा पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है.

वीडियो में पूरी ख़बर

जेपीसीसी के प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास बहुत लंबे समय से खासमहल जमीन के लीज नवीकरण को लेकर लोग गुहार लगा रहे थे, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही थी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस एवज में बड़ी राशि की डिमांड की थी. मुख्यमंत्री ने हर ब्लॉक और सर्किल में तैनात अधिकारियों को निर्देश देकर खासमहल जमीन का ब्यौरा इकट्ठा करने को कहा था और उन जमीनों का लैंड बैंक बनाने का भी निर्देश दिया था.

ये भी पढ़ें - जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुईं सांसद अन्नपूर्णा देवी, बोलीं- 370 हटाना साहसिक कदम

वहीं, बीजेपी ने राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे खासमहल जमीन पर वर्षों से रह रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि कई बार प्रदेश के साहिबगंज, गुमला और अन्य जिलों के लोग इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाते रहे हैं. अब उन्हें सुविधा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा हाउसिंग बोर्ड की जमीनों को भी फ्री होल्ड करने का निर्णय स्वागत योग्य है.

58,751 एकड़ खासमहल जमीन हुए होल्ड फ्री

दरअसल, मंगलवार को राज्य सरकार ने स्टेट केबिनेट की बैठक में खासमहल जमीन को फ्री होल्ड करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से राज्य में 58,751 एकड़ में फैली खासमहल जमीन को फ्री होल्ड किया जा सकेगा. सरकार के ऐश्वर्य से उन जमीनों की खरीद बिक्री भी की जा सकेगी.

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो पहले लोगों को लीज नवीकरण कराना होगा और उसके बाद फ्रीहोल्ड कराने के लिए प्रक्रिया से गुजरना होगा. राज्य सरकार के पास अभी तक लगभग 700 लोगों ने इस बाबत आवेदन दिया है.

Intro:रांची प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार द्वारा खासमहल जमीन को फ्री होल्ड करने के निर्णय पर विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले इस तरह की घोषणा पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। जेपीसीसी के प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास बहुत लंबे समय से खासमहल जमीन के लीज नवीकरण को लेकर लोग गुहार लगा रहे थे, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस एवज में बड़ी राशि की डिमांड की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर ब्लॉक और सर्किल में तैनात अधिकारियों को निर्देश देकर खासमहल जमीन का ब्यौरा इकट्ठा करने को कहा था। उन जमीनों का लैंड बैंक बनाने का भी निर्देश सरकार ने दिया था।


Body:वहीं बीजेपी ने राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे खासमहाल जमीन पर वर्षों से रह रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि कई बार प्रदेश के साहिबगंज गुमला और अन्य जिलों के लोग इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। अब जाकर उन्हें सुविधा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हाउसिंग बोर्ड की जमीनों को भी फ्री होल्ड करने का निर्णय स्वागत योग्य है।

दरअसल मंगलवार को राज्य सरकार ने स्टेट केबिनेट की बैठक में खासमहल जमीन को फ्री होल्ड करने का निर्णय लिया है।इस निर्णय से राज्य में 58751 एकड़ में फैली खास महाल जमीन को फ्री होल्ड किया जा सकेगा। सरकार के ऐश्वर्या से उन जमीनों की खरीद बिक्री भी की जा सकेगी।


Conclusion:आधिकारिक सूत्रों की मानें तो पहले लोगों को लीज नवीकरण कराना होगा और उसके बाद फ्रीहोल्ड कराने के लिए प्रक्रिया से गुजरना होगा। राज्य सरकार के पास अभी तक लगभग 700 लोगों ने इस बाबत आवेदन दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.