ETV Bharat / city

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण पर झारखंड में भी गूंजा हर-हर महादेव, सभी प्रमुख मंदिरों में हुआ लाइव प्रसारण

वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के उद्घाटन कार्यक्रम का झारखंड के प्रमुख मंदिरों में लाइव प्रसारण किया गया. राजधानी रांची समेत राज्यभर के 506 मंडलों के प्रमुख मंदिरों में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूरे कार्यक्रम के दौरान दिव्य काशी, भव्य काशी का नारा गूंजता रहा.

kashi-vishwanath-corridor-inauguration-
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 7:07 PM IST

रांची: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (13 दिसंबर ) काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर का उद्घाटन (Kashi Vishwanath Corridor Inauguration) भले ही वाराणसी में किया हो लेकिन झारखंड में भी इसकी गूंज सुनाई पड़ी. पीएम मोदी द्वारा लोकार्पित दिव्य काशी भव्य काशी का लाइव प्रसारण कार्यक्रम का बीजेपी के द्वारा राजधानी रांची सहित राज्यभर के प्रमुख मंदिरों में आयोजित किया गया. इस दौरान राज्य के सभी 27 सांगठनिक जिले व 506 मंडलों के प्रमुख मंदिरों में लाइव उद्घाटन कार्यक्रम दिखाए गए.

ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor: कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर रांची के लोगों में उत्साह, पीएम मोदी को दी बधाई

राज्य के कई मंदिरों में कार्यक्रम

बीजेपी के इस कार्यक्रम के तहत रांची के पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर में विधायक सीपी सिंह, नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी गिरिडीह के तलहटी तीर्थ क्षेत्र स्थित मधुवन स्थित मंदिर , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास जमशेदपुर स्थित सूर्य मंदिर में, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय और प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर में, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ओरमांझी महाकालेश्वर मंदिर में व प्रदीप वर्मा टाटीसिलवे शिव मंदिर में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे.

विधायकों और जन प्रतिनिधियों को जिम्मा

सभी प्रमुख नेताओं के अलावे स्थानीय विधायकों और जनप्रतिनिधिगण भी इस दौरान अपने अपने क्षेत्र के मंदिर में उपस्थित रहे. रांची के लोअर चुटिया शिव मंदिर में मेयर आशा लकड़ा, मिसिर गोंदा शिव मंदिर में विधायक समरी लाल शामिल हुए. इस अवसर पर सभी प्रमुख मंदिरों में साधु संत, महात्मा और पुजारियों को सम्मानित भी किया गया.

ये भी पढ़ें- Modi in Varanashi Live: जानिए आखिर दिव्य काशी का विश्वनाथ कॉरीडोर क्या है... 241 साल में तीसरी बार पुनरुद्धार

काशी के बाद मथुरा की बारी

पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर में दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम में शिरकत करने आये रांची के बीजेपी विधायक सी पी सिंह ने ना केवल हर हर महादेव का नारा लगाया बल्कि काशी के बाद अब मथुरा की बारी कहकर श्रीकृष्ण धाम के सौंदर्यीकरण होने की बात कही. उन्होंने कहा कि गंगा की तट पर बसी पौराणिक नगरी काशी विश्वनाथ धाम की सौन्दर्यीकरण का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं. देश के लिए भव्य काशी एक बड़ा तोहफा है. भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण में एक नया अध्याय जुड़ रहा है.

भारतीय सभ्यता और संस्कृति का पुनरुत्थान

विधायक सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सभ्यता और संस्कृति के पुनरुत्थान के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं. भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के ध्वजवाहक प्रधानमंत्री मोदी भारत की महान पुरातन संस्कृति को दुनिया भर में पुनः प्रतिष्ठित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि वर्षों पूर्व चोरी की गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को भारत लाया जा सका है.

रांची: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (13 दिसंबर ) काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर का उद्घाटन (Kashi Vishwanath Corridor Inauguration) भले ही वाराणसी में किया हो लेकिन झारखंड में भी इसकी गूंज सुनाई पड़ी. पीएम मोदी द्वारा लोकार्पित दिव्य काशी भव्य काशी का लाइव प्रसारण कार्यक्रम का बीजेपी के द्वारा राजधानी रांची सहित राज्यभर के प्रमुख मंदिरों में आयोजित किया गया. इस दौरान राज्य के सभी 27 सांगठनिक जिले व 506 मंडलों के प्रमुख मंदिरों में लाइव उद्घाटन कार्यक्रम दिखाए गए.

ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor: कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर रांची के लोगों में उत्साह, पीएम मोदी को दी बधाई

राज्य के कई मंदिरों में कार्यक्रम

बीजेपी के इस कार्यक्रम के तहत रांची के पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर में विधायक सीपी सिंह, नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी गिरिडीह के तलहटी तीर्थ क्षेत्र स्थित मधुवन स्थित मंदिर , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास जमशेदपुर स्थित सूर्य मंदिर में, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय और प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर में, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ओरमांझी महाकालेश्वर मंदिर में व प्रदीप वर्मा टाटीसिलवे शिव मंदिर में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे.

विधायकों और जन प्रतिनिधियों को जिम्मा

सभी प्रमुख नेताओं के अलावे स्थानीय विधायकों और जनप्रतिनिधिगण भी इस दौरान अपने अपने क्षेत्र के मंदिर में उपस्थित रहे. रांची के लोअर चुटिया शिव मंदिर में मेयर आशा लकड़ा, मिसिर गोंदा शिव मंदिर में विधायक समरी लाल शामिल हुए. इस अवसर पर सभी प्रमुख मंदिरों में साधु संत, महात्मा और पुजारियों को सम्मानित भी किया गया.

ये भी पढ़ें- Modi in Varanashi Live: जानिए आखिर दिव्य काशी का विश्वनाथ कॉरीडोर क्या है... 241 साल में तीसरी बार पुनरुद्धार

काशी के बाद मथुरा की बारी

पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर में दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम में शिरकत करने आये रांची के बीजेपी विधायक सी पी सिंह ने ना केवल हर हर महादेव का नारा लगाया बल्कि काशी के बाद अब मथुरा की बारी कहकर श्रीकृष्ण धाम के सौंदर्यीकरण होने की बात कही. उन्होंने कहा कि गंगा की तट पर बसी पौराणिक नगरी काशी विश्वनाथ धाम की सौन्दर्यीकरण का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं. देश के लिए भव्य काशी एक बड़ा तोहफा है. भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण में एक नया अध्याय जुड़ रहा है.

भारतीय सभ्यता और संस्कृति का पुनरुत्थान

विधायक सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सभ्यता और संस्कृति के पुनरुत्थान के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं. भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के ध्वजवाहक प्रधानमंत्री मोदी भारत की महान पुरातन संस्कृति को दुनिया भर में पुनः प्रतिष्ठित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि वर्षों पूर्व चोरी की गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को भारत लाया जा सका है.

Last Updated : Dec 13, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.