रांची: बंधु तिर्की के बाद प्रदीप यादव को झाविमो पार्टी से बाहर रास्ता दिखाने के मामले पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी का मानना है कि बाबूलाल अपने नीति सिद्धांतों से भटक गए हैं और बीजेपी में जाने के लिए रास्ता साफ करने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें-रघुवर सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात इंजीनियरों का तबादला, कुछ गए वेटिंग फॉर पोस्टिंग पर
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि एक राजनीतिज्ञ का अपना नीति सिद्धांत होता है. लेकिन बाबूलाल मरांडी जिस तरह से अपने विधायकों पर कार्रवाई कर रहे हैं. इससे यह साफ हो गया है कि वह अपने नीति सिद्धांतों से भटक गए हैं. क्योंकि उन्होंने 2005 में बीजेपी से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई थी. जिसके बाद बाबूलाल ने बीजेपी की नीति सिद्धांतों का जमकर विरोध किया और बीजेपी को भ्रष्टाचारी करार दिया था. प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि अब बाबूलाल उसी भ्रष्टाचारी की गोद में बैठने के लिए व्याकुल दिख रहे हैं. जो समझ से परे है. उन्होंने कहा कि बंधु तिर्की के बाद प्रदीप यादव को उन्होंने इसलिए बाहर का रास्ता दिखाया है, क्योंकि वह बीजेपी में जाने के लिए अपना रास्ता साफ कर रहे हैं.
बता दें कि जेवीएम ने पहले बंधु तिर्की को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जबकि दूसरे विधायक प्रदीप यादव को भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी से निकाल दिया है. बंधु तिर्की पर विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रत्याशी शोभा यादव के बजाय कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पार्टी से निकाला है. वहीं, प्रदीप यादव को भी कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात और पार्टी के विरुद्ध बयानबाजी और दुष्प्रचार के आरोप में बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जिसके बाद बंधु तिर्की और प्रदीप यादव ने जल्द कांग्रेस पार्टी का दामन थामने का ऐलान किया है.