रांची: झारखंड विकास मोर्चा के रांची महानगर महासचिव जितेंद्र वर्मा पर रविवार को हमला हुआ था. जिसकी जेवीएम ने कड़ी निंदा की है. मामले को लेकर पार्टी ने चुनाव आयोग से मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
जेवीएम के केंद्रीय सचिव संतोष कुमार ने इस घटना को लेकर कहा कि बीजेपी हार के डर से घबराई हुई है और अब स्थानीय विधायक सह वर्तमान शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह की मौजूदगी में भी उनके समर्थकों ने जिस तरह से जेवीएम महासचिव पर हमला किया है. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें - चुनाव जीतने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को बुला सकती है BJP: हेमंत सोरेन
उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने की बात कर रही है. लेकिन इस तरह की घटना अगर होती है तो इस पर सवाल खड़े होंगे. वहीं जेवीएम के पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों ने बैठक कर बीजेपी की इस गुंडागर्दी की कड़ी निंदा की.
बैठक में सभी ने बीजेपी की इस गुंडागर्दी की निंदा करते हुए कहा कि सीपी सिंह हार की डर से बौखला गए हैं और अपने कार्यकर्ताओं से गुंडागर्दी करा रहे हैं. इसका जवाब चुनाव में जनता जरूर देगी.