रांची: कोरोना वायरस की दहशत के बीच झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश ने भी इसे गंभीरता से लिया है. झारखंड हाई कोर्ट में होली मिलन समारोह में मुख्य न्यायाधीश ने भाग नहीं लेने का फैसला लिया. उन्होंने अपने इस फैसले से राज्य की जनता को यह संदेश देना चाहा कि वे सभी कोरोना वायरस से बचाव करें.
झारखंड हाई कोर्ट में झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. उसमें सभी जज को बुलाया गया, लेकिन हाई कोर्ट के कोई भी न्यायाधीश होली मिलन में भाग नहीं लिए. झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं ने पूरे उमंग से होली मिलन समारोह का आनंद लिया. अधिवक्ताओं में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढे़ं: कर्मचारियों को सताने लगा कोरोना का डर, बायोमेट्रिक हाजिरी रोके जाने की कर रहे मांग
इस आयोजन में तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए थे. सभी अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इसके साथ ही तरह-तरह के बने व्यंजनों का आनंद भी लिया. एसोसिएशन के धीरज कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास से होली मिलन समारोह मनाया गया, लेकिन हाई कोर्ट के न्यायाधीश के भाग नहीं लिए जाने से थोड़ी सी निराशा हुई.