ETV Bharat / city

झारखंड में बंपर वैकेंसी: 452 स्टेनोग्राफर के पदों के लिए होगी नियुक्ति, 28 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू - Jharkhand news

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 452 स्टेनोग्राफर के पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें सभी अभ्यर्थियों की परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएंगी.

JSSC will recruit for the posts of 452 Stenographers
JSSC will recruit for the posts of 452 Stenographers
author img

By

Published : May 31, 2022, 10:58 PM IST

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 452 आशुलिपिको (स्टेनोग्राफर) की नियुक्ति के लिए कार्मिक विभाग के अनुशंसा पर मंगलवार से प्रक्रिया शुरू की है. इस परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन 28 जून से शुरू होगा. 27 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: JSSC Recruitment 2022: जेएसएसी में नियुक्ति के लिए भारी वैकेंसी, 594 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी


झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 452 स्टेनोग्राफर की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन ही होंगी. 30 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा. अभ्यर्थी 3 से 5 अगस्त तक किए गए ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि का संशोधन कर सकेंगे. झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना इस परीक्षा में भी अनिवार्य किया गया है. हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इस व्यवस्था से दूर रखा जाएगा, उन्हें इसका छूट मिलेगा.

यह परीक्षा दो चरण में आयोजित होगी. पहले चरण में कौशल जांच और दूसरे चरण में रिटन टेस्ट लिया जाएगा. कौशल जांच परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसमें सफल घोषित अभ्यर्थी ही रिटन टेस्ट में शामिल हो सकेंगे. लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न के होंगे. यानी यह परीक्षा दो पत्र में आयोजित होगी. आर्थिक रूप से पिछड़े श्रेणी के लिए 45 सीट आरक्षित है. वहीं, पिछड़ा वर्ग के लिए 27, अनुसूचित जाति के लिए 45 , अनुसूचित जनजाति के लिए 118 , अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 36 और अनारक्षित श्रेणी में 181 पदों पर नियुक्ति होगी.

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 452 आशुलिपिको (स्टेनोग्राफर) की नियुक्ति के लिए कार्मिक विभाग के अनुशंसा पर मंगलवार से प्रक्रिया शुरू की है. इस परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन 28 जून से शुरू होगा. 27 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: JSSC Recruitment 2022: जेएसएसी में नियुक्ति के लिए भारी वैकेंसी, 594 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी


झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 452 स्टेनोग्राफर की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन ही होंगी. 30 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा. अभ्यर्थी 3 से 5 अगस्त तक किए गए ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि का संशोधन कर सकेंगे. झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना इस परीक्षा में भी अनिवार्य किया गया है. हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इस व्यवस्था से दूर रखा जाएगा, उन्हें इसका छूट मिलेगा.

यह परीक्षा दो चरण में आयोजित होगी. पहले चरण में कौशल जांच और दूसरे चरण में रिटन टेस्ट लिया जाएगा. कौशल जांच परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसमें सफल घोषित अभ्यर्थी ही रिटन टेस्ट में शामिल हो सकेंगे. लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न के होंगे. यानी यह परीक्षा दो पत्र में आयोजित होगी. आर्थिक रूप से पिछड़े श्रेणी के लिए 45 सीट आरक्षित है. वहीं, पिछड़ा वर्ग के लिए 27, अनुसूचित जाति के लिए 45 , अनुसूचित जनजाति के लिए 118 , अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 36 और अनारक्षित श्रेणी में 181 पदों पर नियुक्ति होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.