रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के वार्षिक रिपोर्ट के 50वें पन्ने पर जेएससीए के बकायेदारों की सूची लगाई गई है. इस सूची के 59वें नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में जेएससीए रणजी टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी है. उनके नाम के आगे 31 मार्च 2020 तक 1,800 रुपए का बकाया दिखाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ब्राउन शुगर की खरीद फरोख्त करते 3 युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल
आईपीएल टूर्नामेंट में व्यस्त हैं धोनी
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य हैं और वे झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के रणजी टीम के मेंटर भी हैं. जब वह अपने होम टाउन रांची में रहते हैं तब लगभग रोजाना जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में समय जरूर बिताते हैं. फिलहाल, वह आईपीएल टूर्नामेंट में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है.