रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा का परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर को किया गया था. इस परीक्षा में झारखंड के तमाम जिलों के 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा को लेकर जेपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर संशोधित मॉडल उत्तर शुक्रवार को जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- JPSC EXAM 2021: थर्मल स्क्रीनिंग तो की गई लेकिन परीक्षा केंद्रों पर नहीं रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के प्रथम प्रश्न पत्र और द्वितीय प्रश्न पत्र का मॉडल उत्तर आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया था. प्रकाशित मॉडल उत्तर के विरुद्ध अभ्यर्थियों से 28 सितंबर 2021 तक आपत्ति और सुझाव की मांग की गई थी. इसके तहत अभ्यर्थियों ने आपत्ति और सुझाव आयोग के वेबसाइट पर आवेदन के साथ दिया था. इसी कड़ी में विशेषज्ञों की राय लेते हुए झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से प्रथम प्रश्न पत्र और द्वितीय प्रश्न पत्र का अंतिम रूप से संशोधित मॉडल उत्तर आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है.
इन परीक्षा में प्रश्न पत्र के चारों सीरीज में 9-9 प्रश्न ऐसे थे जिनके कुछ के सभी ऑप्शन गलत थे. जबकि कुछ के दो-दो ऑप्शन सही थे. खास बात है कि जेपीएससी ने पिछली बार जो मॉडल आंसर जारी किया था उसमें भी कई के उत्तर सुधारने पड़े थे.
252 पदों पर होगी नियुक्ति
8 फरवरी 2021 को जारी किए गए विज्ञापन के आधार पर कुल 252 पदों में नियुक्ति जेपीएससी को करनी है. जिसमें उप समाहर्ता के 44, पुलिस उपाध्यक्ष के 40, जिला समादेष्टा के 16, कारा अधीक्षक के 2, सहायक नगर आयुक्त के 65 और शिक्षा सेवा के 41, पदाधिकारियों के साथ-साथ अवर निबंधक राजस्व के 10, सहायक निबंधक कृषि के 6, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के 2, नियोजन पदाधिकारी के 9 और प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पद हैं.