ETV Bharat / city

JPCC अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात, इन मसलों पर हुई चर्चा - JPCC अध्यक्ष राजेश ठाकुर

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान उनसे झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुलाकात की. राज्य के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा हुई. साथ ही गठबंधन की मजबूती को लेकर अपनी बातें रखीं.

jpcc-president-rajesh-thakur-met-tejaswi-yadav-in-ranchi
JPCC अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 2:11 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रविवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य के वर्तमान हालात को लेकर चर्चा की. वहीं 27 प्रतिशत आरक्षण समेत बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर भी अपनी बातों को रखा.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले तेजस्वी यादव, राज्य के विकास पर की चर्चा

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने तेजस्वी यादव से मुलाकात को लेकर कहा कि राज्य में 27 प्रतिशत आरक्षण, राज्य में रोजगार समेत अन्य मामलों को लेकर चर्चा हुई है. उनकी बात से यह लगा कि सभी मामलों को लेकर वह सकारात्मक हैं. खासकर राज्य के जनहित के मुद्दे को लेकर उनकी सोच है कि जल्द से जल्द बेरोजगारी की समस्या दूर हो. साथ ही उन्हें 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर 21 सितंबर को धरना देने की जानकारी दी. सारी बातों को लेकर उन्होंने कहा है कि गठबंधन दल के सभी लोगों से इन मामलों पर बात करेंगे.


वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव ने झारखंड दौरे को लेकर कहा है कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में जब राजद मजबूत होगा तो गठबंधन भी मजबूत होगा. वहीं गठबंधन की मजबूती को लेकर के सभी दल चिंतित हैं. ऐसे में आपसी तालमेल बना कर अपनी अपनी पार्टी को अपने तरीके से मजबूत कर रहे हैं. जिसका फायदा आने वाले चुनाव में मिलेगा.

बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान वो पार्टी की मजबूती को लेकर नेताओं से चर्चा करेंगे. वहीं उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी उनके आवास पर जा कर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य के विकास को लेकर चर्चा की.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रविवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य के वर्तमान हालात को लेकर चर्चा की. वहीं 27 प्रतिशत आरक्षण समेत बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर भी अपनी बातों को रखा.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले तेजस्वी यादव, राज्य के विकास पर की चर्चा

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने तेजस्वी यादव से मुलाकात को लेकर कहा कि राज्य में 27 प्रतिशत आरक्षण, राज्य में रोजगार समेत अन्य मामलों को लेकर चर्चा हुई है. उनकी बात से यह लगा कि सभी मामलों को लेकर वह सकारात्मक हैं. खासकर राज्य के जनहित के मुद्दे को लेकर उनकी सोच है कि जल्द से जल्द बेरोजगारी की समस्या दूर हो. साथ ही उन्हें 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर 21 सितंबर को धरना देने की जानकारी दी. सारी बातों को लेकर उन्होंने कहा है कि गठबंधन दल के सभी लोगों से इन मामलों पर बात करेंगे.


वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव ने झारखंड दौरे को लेकर कहा है कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में जब राजद मजबूत होगा तो गठबंधन भी मजबूत होगा. वहीं गठबंधन की मजबूती को लेकर के सभी दल चिंतित हैं. ऐसे में आपसी तालमेल बना कर अपनी अपनी पार्टी को अपने तरीके से मजबूत कर रहे हैं. जिसका फायदा आने वाले चुनाव में मिलेगा.

बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान वो पार्टी की मजबूती को लेकर नेताओं से चर्चा करेंगे. वहीं उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी उनके आवास पर जा कर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य के विकास को लेकर चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.