रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. झामुमो का आरोप है कि भाजपा के इशारे पर साजिश रचकर ईडी के बहाने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बदनाम किया जा रहा है. इसी को लेकर झामुमो की पूर्व प्रदेश महिला अध्यक्ष महुआ माजी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता पार्टी के झंडा बैनर लेकर बीजेपी कार्यालय की ओर निकले. प्रदर्शन के दौरान महुआ माजी ने बीजेपी पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: - पूजा सिंघल पर कार्रवाई के बाद प्रदर्शन की तैयारी में JMM, बढ़ाई गई बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा
झामुमो करेगा जोरदार आंदोलन: झामुमो नेताओं ने कहा कि आईएएस पूजा सिंघल को केंद्र में रखकर हुई ईडी की कार्रवाई में गिरफ्तार सीए सुमन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लेने का दवाब बनाया जा रहा है. झामुमो नेता ने कहा कि अगर भाजपा हेमंत सरकार को अस्थिर करने की अपनी कुटिल चाल पर विराम नहीं लगाती तो भाजपा के खिलाफ आंदोलन झामुमो शुरू करेगा.
हरमू मैदान से निकले जेएमएम कार्यकर्ता: इससे पहले जेएमएम जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने खुद सभी कार्यकर्ताओं को फोन कर हरमू मैदान बुलाया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ ED की कार्रवाई अर्जुन मुंडा और रघुवर दास के कार्यकाल के दौरान हुए घपलों घोटालों से संबंधित है. लेकिन बीजेपी के नेता जनता में इस तरह का भ्रम फैला रही है कि पूरा मामला हेमंत शासनकाल से जुड़ा है. इस बात को लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.