रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही दुमका और बेरमो उपचुनाव में एनडीए का समर्थन करने की घोषणा की है. सरायकेला से दो बार विधायक और सिंहभूम लोकसभा सीट से सांसद रहे और झामुमो उलगुलान मार्डी गुट के अध्यक्ष कृष्णा मार्डी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के समक्ष समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने सांसद रिश्वत कांड के बाद शिबू सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो से अलग होकर झामुमो उलगुलान पार्टी का गठन किया था.
ऐसे में झारखंड में हो रहे दो उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान के समर्थन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व से प्रभावित होकर झामुमो उलगुलान पार्टी ने एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया है. आगामी उपचुनाव में इन्होंने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन दिया है. इनके समर्थन से पार्टी को दोनों सीटों पर लाभ मिलेगा, उन्होंने कहा कि दुमका और बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस, झामुमो के वंशवाद की राजनीति एक बार फिर जनता के सामने आ गयी है. जनता इस उपचुनाव में वंशवाद की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने के लिए तैयार है. झामुमो कांग्रेस की हार तय है.
वहीं, झामुमो उलगुलान पार्टी के अध्यक्ष और पुर्व सांसद कृष्णा मार्डी ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार से झारखंड की जनता त्रस्त है. यूपीए ने इस राज्य को लूटने का कार्य किया है. कांग्रेस, झामुमो ने राज्य की सत्ता झूठे वादे कर हासिल की है. इनका झूठ बेनकाब हो गया है, झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भारतीय जनता पार्टी ने ही इस राज्य का भला किया है. अटल जी की सरकार ने अलग राज्य का सपना साकार किया है. एनडीए के शासनकाल में ही राज्य को विकास का रफ्तार मिला. अब हेमंत की सरकार में ठप पड़ गया है.