रांचीः झारखंड में हेमंत सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इको लेकर पक्ष और विपक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा ने दो साल-जनता बेहाल के नारा बुलंद किया है तो इसका काउंटर करते हुए झामुमो ने नारा दिया है कि सरकार के दो साल-जनता खुशहाल.
इसे भी पढ़ें- भाजपा की वजह से राज्य बदहाल, सरकार राज्यवासियों का जीवन बेहतर बनाने में लगी है: रामेश्वर उरांव
पीसी कर झामुमो ने भाजपा को दिया जवाब
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को हेमंत सरकार के 30 काम दिखाई नहीं दे रहा है. कोरोना काल के बावजूद हेमंत सोरेन सरकार ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ कठोर कानून, आदिवासी मेधावी बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप योजना, किसान पाठशाला, पारा टीचर की वर्षों से लंबित समस्या का समाधान सहित 30 कार्यों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा को यह दिखाई नहीं देता लेकिन राज्य की जनता को यह सब दिख रहा है.
2. मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना
3. यूनिवर्सल पेंशन
4. आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार
5. सोना सोबरन धोती साड़ी योजना
6. पारा टीचर की समस्या का समाधान
7. सीएमईजीपी
8. मुख्यमंत्री पशुधन योजना
9. मरांग गोमके ओवरसीज स्कॉलरशिप योजना
10. बिरसा हरित ग्राम योजना 11-पोटो हो खेल विकास योजना
12. नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना
13. SAHAY
14. 10% फॉर एससी एसटी ओबीसी
15. किसान पाठशाला
16. इंडस्ट्रियल पॉलिसी
17. माइनॉरिटी टीचर की समस्या समाधान
18. निर्मल महतो NTFP फेडरेशन
19. एसआरएमआई माइग्रेशन मॉडल
20. मॉडल स्कूल
21. समर न्यूट्रिशन
22. आईएसबी मार्केटिंग
23. HCL फॉर एम्प्लॉयमेन्ट लिंक्ड ट्रेनिंग
24. ट्रांजिट टैक्स
25. टोल टैक्स
26. ट्राइबल यूनिवर्सिटी
27. स्किल यूनिवर्सिटी
28. नियुक्त नियमावली
29. एंटी मॉब लिंचिंग एक्ट
30. कास्ट बेस्ड सेंसस डिमांड