ETV Bharat / city

हेमंत सरकार की उपलब्धियां से घबरा गयी भाजपा, जेएमएम ने गिनाए सरकार के 30 बड़े काम - झामुमो ने भाजपा को दिया जवाब

झारखंड में हेमंत सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं. इसको लेकर झारखंड बीजेपी लगातार सरकार को विफल करार दे रही है. इसके जवाब में जेएमएम ने हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.

jmm-targeted-jharkhand-bjp-by-counting-achievements-of-hemant-government-of-two-years
सुप्रियो भट्टाचार्य
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 8:42 PM IST

रांचीः झारखंड में हेमंत सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इको लेकर पक्ष और विपक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा ने दो साल-जनता बेहाल के नारा बुलंद किया है तो इसका काउंटर करते हुए झामुमो ने नारा दिया है कि सरकार के दो साल-जनता खुशहाल.

इसे भी पढ़ें- भाजपा की वजह से राज्य बदहाल, सरकार राज्यवासियों का जीवन बेहतर बनाने में लगी है: रामेश्वर उरांव

पीसी कर झामुमो ने भाजपा को दिया जवाब
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को हेमंत सरकार के 30 काम दिखाई नहीं दे रहा है. कोरोना काल के बावजूद हेमंत सोरेन सरकार ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ कठोर कानून, आदिवासी मेधावी बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप योजना, किसान पाठशाला, पारा टीचर की वर्षों से लंबित समस्या का समाधान सहित 30 कार्यों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा को यह दिखाई नहीं देता लेकिन राज्य की जनता को यह सब दिख रहा है.

जानकारी देते जेएमएम केंद्रीय महासचिव
भाजपा के हवन कार्यक्रम को बताया सुपर फ्लॉपसुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार के सफल कार्यकाल को फ्लॉप बताने के लिए भाजपा के राज्यव्यापी आंदोलन को सुपर फ्लॉप करार दिया. सरकार ने अपने दो साल के कार्य को सफलता के 02 साल बताते हुए कहा कि अभी विकास की बाउंड्री तैयार की गयी है और आने वाले दिनों में राज्य में नियुक्ति बड़े पैमाने पर होगा.जेएमएम ने हेमंत सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियां बताई1. सरना आदिवासी धर्म कोड

2. मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना

3. यूनिवर्सल पेंशन
4. आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार

5. सोना सोबरन धोती साड़ी योजना

6. पारा टीचर की समस्या का समाधान

7. सीएमईजीपी

8. मुख्यमंत्री पशुधन योजना

9. मरांग गोमके ओवरसीज स्कॉलरशिप योजना

10. बिरसा हरित ग्राम योजना 11-पोटो हो खेल विकास योजना

12. नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना

13. SAHAY

14. 10% फॉर एससी एसटी ओबीसी

15. किसान पाठशाला

16. इंडस्ट्रियल पॉलिसी

17. माइनॉरिटी टीचर की समस्या समाधान

18. निर्मल महतो NTFP फेडरेशन

19. एसआरएमआई माइग्रेशन मॉडल

20. मॉडल स्कूल

21. समर न्यूट्रिशन

22. आईएसबी मार्केटिंग

23. HCL फॉर एम्प्लॉयमेन्ट लिंक्ड ट्रेनिंग

24. ट्रांजिट टैक्स

25. टोल टैक्स

26. ट्राइबल यूनिवर्सिटी

27. स्किल यूनिवर्सिटी

28. नियुक्त नियमावली

29. एंटी मॉब लिंचिंग एक्ट

30. कास्ट बेस्ड सेंसस डिमांड

रांचीः झारखंड में हेमंत सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इको लेकर पक्ष और विपक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा ने दो साल-जनता बेहाल के नारा बुलंद किया है तो इसका काउंटर करते हुए झामुमो ने नारा दिया है कि सरकार के दो साल-जनता खुशहाल.

इसे भी पढ़ें- भाजपा की वजह से राज्य बदहाल, सरकार राज्यवासियों का जीवन बेहतर बनाने में लगी है: रामेश्वर उरांव

पीसी कर झामुमो ने भाजपा को दिया जवाब
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को हेमंत सरकार के 30 काम दिखाई नहीं दे रहा है. कोरोना काल के बावजूद हेमंत सोरेन सरकार ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ कठोर कानून, आदिवासी मेधावी बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप योजना, किसान पाठशाला, पारा टीचर की वर्षों से लंबित समस्या का समाधान सहित 30 कार्यों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा को यह दिखाई नहीं देता लेकिन राज्य की जनता को यह सब दिख रहा है.

जानकारी देते जेएमएम केंद्रीय महासचिव
भाजपा के हवन कार्यक्रम को बताया सुपर फ्लॉपसुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार के सफल कार्यकाल को फ्लॉप बताने के लिए भाजपा के राज्यव्यापी आंदोलन को सुपर फ्लॉप करार दिया. सरकार ने अपने दो साल के कार्य को सफलता के 02 साल बताते हुए कहा कि अभी विकास की बाउंड्री तैयार की गयी है और आने वाले दिनों में राज्य में नियुक्ति बड़े पैमाने पर होगा.जेएमएम ने हेमंत सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियां बताई1. सरना आदिवासी धर्म कोड

2. मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना

3. यूनिवर्सल पेंशन
4. आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार

5. सोना सोबरन धोती साड़ी योजना

6. पारा टीचर की समस्या का समाधान

7. सीएमईजीपी

8. मुख्यमंत्री पशुधन योजना

9. मरांग गोमके ओवरसीज स्कॉलरशिप योजना

10. बिरसा हरित ग्राम योजना 11-पोटो हो खेल विकास योजना

12. नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना

13. SAHAY

14. 10% फॉर एससी एसटी ओबीसी

15. किसान पाठशाला

16. इंडस्ट्रियल पॉलिसी

17. माइनॉरिटी टीचर की समस्या समाधान

18. निर्मल महतो NTFP फेडरेशन

19. एसआरएमआई माइग्रेशन मॉडल

20. मॉडल स्कूल

21. समर न्यूट्रिशन

22. आईएसबी मार्केटिंग

23. HCL फॉर एम्प्लॉयमेन्ट लिंक्ड ट्रेनिंग

24. ट्रांजिट टैक्स

25. टोल टैक्स

26. ट्राइबल यूनिवर्सिटी

27. स्किल यूनिवर्सिटी

28. नियुक्त नियमावली

29. एंटी मॉब लिंचिंग एक्ट

30. कास्ट बेस्ड सेंसस डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.