रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ महागठबंधन के सरकार में नेतृत्व कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को आड़े हाथ लिया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडे ने बुधवार को कहा के 7 लौह अयस्क खान को आरक्षित करने का राज्य सरकार का निर्णय पूरी तरह से जनहित में है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह कदम बहुत सोच-समझकर उठाया है. साथ ही सरकार के इस कदम से निश्चित तौर पर राजस्व की प्राप्ति होगी.
ये भी पढ़ें- रांची: केली बंगलो के बाहर प्रशासन की सख्ती, बुधवार को नहीं दिखी लोगों की भीड़
स्टेट कैबिनेट ने लिया था निर्णय
18 अगस्त, 2020 को स्टेट कैबिनेट में प्रदेश की 7 लौह अयस्क खदानों को झारखंड स्टेट मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया है. इससे जुड़ा एक प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा गया है. फैसला केंद्र सरकार की सहमति पर टिका हुआ है. इसी बाबत मरांडी ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को एक पत्र लिखा है जिसमें राज्य सरकार की इस पहल की आलोचना की गई है.