रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा आयोजित की जाने वाली बदलाव रैली आमसभा का दूसरा चरण उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में आयोजित किया जाएगा. दूसरे चरण में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी 6 जिले में रैली आयोजित की जाएगी. इसकी शुरुआत बोकारो जिले से 3 सितंबर को की जाएगी.
विनोद पांडेय ने बताया कि उसके बाद धनबाद में 4 सितंबर, गिरिडीह में 5 सितंबर, कोडरमा में 6 सितंबर, चतरा में 7 सितंबर और हजारीबाग में 8 सितंबर को बदलाव महारैली आमसभा का आयोजन होगा. इस बारे में सभी जिला अध्यक्ष और सचिव को निर्देश दे दिया गया है कि अपने-अपने जिलों में डिस्ट्रिक्ट यूनिट की बैठक बुलाकर सभी स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करें.
बता दें कि पहले चरण की बदलाव यात्रा संथाल परगना से शुरू होगी. जिसकी शुरुआत साहिबगंज जिले से होगी. संथाल परगना के साहिबगंज में 26 अगस्त को, पाकुड़ में 27 अगस्त को, दुमका में 28 अगस्त को, जामताड़ा में 29 अगस्त को, गोड्डा में 30 अगस्त को और देवघर में 31 अगस्त को बदलाव रैली सह आम सभा का आयोजन किया जाएगा. राज्य के सभी 24 जिलों में पांच अलग-अलग चरण में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. अंत में 19 अक्टूबर को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में बदलाव महारैली आमसभा आयोजित की जाएगी.