रांची: गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा इलाके से झामुमो विधायक जगरनाथ महतो ने मंगलवार को दावा किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र के हर वादे को पूरा करेगी. पार्टी के विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने आए महतो ने कहा कि सरकार पारा टीचर, सहायिका, सेविका और अन्य संविदा पर काम कर रहे अनुबंधकर्मियों की हर मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर कोई फैसला लेगी.
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार लोगों की आकांक्षा पर उतरेगी. विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो के घोषणा पत्र में किए गए सारे वादे मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पूरे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जैसे ही नई सरकार का गठन होगा राज्य के किसानों और गरीबों के लिए भी चल रही सरकारी योजना का सीधा लाभ उन तक पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रांची: हेमंत सोरेन चुने गए जेएमएम विधायक दले के नेता
दरअसल, मंगलवार को हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने की पेशकश की है. सोरेन 29 दिसंबर को राज्य के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और इसके लिए मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.