ETV Bharat / city

जेएमएम का बीजेपी पर आरोप, कहा- विपक्ष सिर्फ राजनीति करना जानती है

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:04 PM IST

जेएमएम ने लगाया आरोप बीजेपी केवल राजनीति कर रही है, सांसद क्यों नहीं पीएम से गुहार लगाते हैं. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि राज्य में 14 लोकसभा सांसदों में से 12 बीजेपी के हैं लेकिन किसी ने भी आज तक केंद्र सरकार से झारखंड राज्य के लिए कोई गुहार नहीं लगाई है.

JMM accuses BJP
जेएमएम का बीजेपी पर आरोप

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि विपक्ष केवल राजनीति करना जानती है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडेय ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी के निशाने पर झारखंड की महागठबंधन वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि राज्य में 14 लोकसभा सांसदों में से 12 बीजेपी के हैं लेकिन किसी ने भी आज तक केंद्र सरकार से झारखंड राज्य के लिए कोई गुहार नहीं लगाई है.

जेएमएम केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे

विनोद पांडेय ने कहा कि यह बात प्रमाणित करता है कि बीजेपी के नेता केवल बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने जिस कमिटमेंट के साथ काम शुरू किया है लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. हर बार बीजेपी का दर्द रहा है कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण काल में सक्रिय नहीं है. साथ ही राज्य सरकार के प्रयासों का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है, लेकिन ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि राज्य सरकार सीमित संसाधनों के साथ काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में अनलॉक हुए गैंग्स, गैंगवार में खून खराबे की आशंका, अलर्ट पर पुलिस

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की वजह से जो स्थितियां उत्पन्न हो गई थी. वह जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का पूरा खजाना खाली था और केंद्र सरकार अभी तक राज्य सरकार के हिस्सेदारी का पैसा भी नहीं दे पा रही है. उन्होंने कहा कि संक्रमण काल में लोगों तक सुविधाएं पहुंचे और रोजगार मिले इसकी कोशिश की जा रही है.

मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन लोगों की सेवा के लिए नहीं बल्कि सत्ता सुख के लिए है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों के हित में काम नहीं कर रही है.

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि विपक्ष केवल राजनीति करना जानती है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडेय ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी के निशाने पर झारखंड की महागठबंधन वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि राज्य में 14 लोकसभा सांसदों में से 12 बीजेपी के हैं लेकिन किसी ने भी आज तक केंद्र सरकार से झारखंड राज्य के लिए कोई गुहार नहीं लगाई है.

जेएमएम केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे

विनोद पांडेय ने कहा कि यह बात प्रमाणित करता है कि बीजेपी के नेता केवल बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने जिस कमिटमेंट के साथ काम शुरू किया है लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. हर बार बीजेपी का दर्द रहा है कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण काल में सक्रिय नहीं है. साथ ही राज्य सरकार के प्रयासों का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है, लेकिन ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि राज्य सरकार सीमित संसाधनों के साथ काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में अनलॉक हुए गैंग्स, गैंगवार में खून खराबे की आशंका, अलर्ट पर पुलिस

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की वजह से जो स्थितियां उत्पन्न हो गई थी. वह जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का पूरा खजाना खाली था और केंद्र सरकार अभी तक राज्य सरकार के हिस्सेदारी का पैसा भी नहीं दे पा रही है. उन्होंने कहा कि संक्रमण काल में लोगों तक सुविधाएं पहुंचे और रोजगार मिले इसकी कोशिश की जा रही है.

मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन लोगों की सेवा के लिए नहीं बल्कि सत्ता सुख के लिए है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों के हित में काम नहीं कर रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.