धनबाद: पूरे झारखंड में भाषा विवाद को लेकर जगह-जगह आंदोलन चल रहा है जो धीरे धीरे हिंसक रूप अख्तियार करने लगा है. ऐसा ही एक मामला धनबाद से सामने आया है जहां तीसरा थाना क्षेत्र में जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष की पिटाई की गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद झारखंडी भाषा संघर्ष समिति ने मारपीट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है.
जेएमएम उपाध्यक्ष निर्मल रजवार की पिटाई
धनबाद जिले के तीसरा थाना क्षेत्र के जयरामपुर मोड़ में भाषा विवाद को लेकर गोलमारा के रहनेवाले जेएमएम जिला उपाध्यक्ष निर्मल रजवार के साथ मारपीट की गई है. निर्मल फिलहाल एसएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती है. निर्मल का कहना है कि रविवार की देर शाम वह एक होटल गए थे. यहां जयरामपुर मोड़ के रहने वाले सोनू सिंह और दिनेश सिंह समेत अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की है.निर्मल ने आरोप लगाया कि सोनू द्वारा कहा गया कि भोजपुरी यहां चलेगा ही तुमलोग का बाप भी नहीं हटा सकेगा. इस बात को लेकर दोनों ओर से कहा सुनी हुई और फिर उनके द्वारा मारपीट की गई. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के लोग हाल चाल लेने अस्पताल पहुंचे. समिति के अजित महतो ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस उन्हें अविलंब गिरफ्तार करें. 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर थाना का घेराव करने की चेतावनी दी है.