रांची: प्रदेश में सत्तारुढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कर्नाटक में झारखंड के मजदूरों के साथ हुए कथित अमानवीय व्यवहार मामले में बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. पार्टी ने इस बाबत बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर हमला करते हुए कहा कि आखिर मरांडी इस मामले पर चुप क्यों हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा दुनिया के क्रूरतम शासकों में से एक ईदी अमीन का रूप धारण कर चुके हैं. उन्हें यह समझ आना चाहिए कि जब प्रवासी मजदूर कर्नाटक से झारखंड वापस लौटना चाहते हैं तो उन्हें पुलिस के द्वारा बेरहमी से क्यों पीटा जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें कई तरह की यातनाएं दी जा रही हैं.
मरांडी वापस लाएं उन मजदूरों को राज्य सरकार देगी नियोजन
मरांडी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि अब पूर्व मुख्यमंत्री को कर्नाटक जाकर झारखंडी प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का काम करना चाहिए. भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें नियोजित करने का काम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. भट्टाचार्य ने कहा कि विदेशों में फंसे हजारों भारतवासियों को विशेष व्यवस्था के तहत विमान के द्वारा भारत लाया जा रहा है. ऐसे में भारत के विभिन्न राज्यों में फंसे अलग-अलग प्रांत के लोगों को देश के अंदर ही विशेष विमान या ट्रेन द्वारा उनके गंतव्य तक नहीं पहुंचाया जा सका रहा है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोलियम डीलर्स ने लिखा CM हेमंत सोरेन को पत्र, सरकार से की प्रोत्साहन पैकेज की मांग
ओछी बयानबाजी कर रहे हैं बाबूलाल मरांडी
उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड में पूरी तरह से बेनकाब हो गई है. यही वजह है कि बाबूलाल मरांडी कथित ओछी बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जिस प्रकार जबरन सत्ता हथियाने में बीजेपी कामयाब रही उसी तरह झारखंडी मजदूरों से काम करवाने की उनकी जबरन कोशिश को हर हाल में नाकाम किया जाएगा.