रांची: महापर्व छठ को लेकर सरकारी गाइडलाइन के बाद राज्य में लोगों के बीच छठ महापर्व मनाने को लेकर असमंजस की स्थिति तो है ही. पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी झारखंड सरकार के छठ महापर्व को लेकर जारी गाइडलाइन का विरोध कर रही है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि भाजपा राज्य के लोगों को धार्मिक उन्माद में भड़का रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले को तूल दे रही है.
छठ महापर्व को लेकर सरकारी गाइडलाइन को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड सरकार के गाइडलाइन को धर्म के साथ खिलवाड़ बताया है तो वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इस मुद्दे पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की मानें तो भारतीय जनता पार्टी शांत राज्य को अस्थिर करना चाहती है. लगातार भाजपा के नेता धर्म की राजनीति कर रही हैं और एक बार फिर छठ महापर्व को लेकर जारी सरकारी गाइडलाइन पर उंगली उठाते हुए राज्य के लोगों को भड़काने का काम कर रही है, जबकि इससे पूर्व कई पर्व धार्मिक सौहार्द के साथ मनाया गया.
राज्य में किसी भी तरीके का विरोध या विरोधाभास नहीं देखा गया. लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन करते दिखे, लेकिन महापर्व छठ के दौरान जारी गाइडलाइन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य का माहौल को खराब करने का काम कर रही है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी संवेदनशील हैं. वह तमाम मामलों को खुद देखते हैं. ऐसे में छठ व्रतियों के आस्था के साथ इस राज्य में खिलवाड़ नहीं होगा. लोग उत्साह के साथ आस्था पूर्वक इस पर्व को मनाए. किसी भी तरीके की परेशानी राज्य सरकार उन्हें नहीं होने देगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर हमला
इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर भी जमकर हमला बोला. केंद्रीय महासचिव का कहना है कि भाजपा के नेता सिर्फ और सिर्फ धार्मिक राजनीति करते हैं और इस राज्य को भी उन्माद फैलाकर जलाना चाहते हैं, जबकि राज्य सरकार जनहित में तमाम फैसले ले रही है. इसके बावजूद इस राज्य को अंधकार में धकेलने का काम भारतीय जनता पार्टी की ओर से किया जा रहा है, जो झारखंड मुक्ति मोर्चा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें: महापर्व छठः कोडरमा में बांस के सूप-दउरा बनाने वाले हैं उत्साहित, बाजारों में खरीदारों की उमड़ रही भीड़
मेयर आशा लकड़ा भर भड़के सुप्रियो
वहीं, रांची नगर निगम के मेयर द्वारा मामले को लेकर हाई कोर्ट जाने की बात कही गई है. इस पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वह भाजपा की नेत्री हैं. इसीलिए इस तरह के बयानबाजी कर रही हैं और राज्य सरकार के खिलाफ काम कर रही हैं. अगर नगर निगम के नगर आयुक्त इस तरीके का कुछ बयान देते हैं. हरकत करते हैं तब राज्य सरकार अपने स्तर पर एक्शन लेगी. यह इतिहास में पहली बार हो रहा है जब किसी शहर की मेयर राज्य सरकार के खिलाफ काम कर रही है. जनता सब देख रही है इसका माकूल जवाब समय आने पर दिया जाएगा.