रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आज से दिवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेला का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इस मेले का आयोजन झारखंड आईएएस ऑफिसर वाइफ एसोसिएशन जेसोवा की तरफ से किया जा रहा है.
इस मेले में प्लास्टिक से दूर रहने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. इसमें परिसर में बच्चों के एंटरटेनमेंट के लिए बहुत कुछ मिलेंगे इसके साथ ही पूरे मेला परिसर को फ्री वाई-फाई किया जा रहा है. इस मेले में कुल 300 स्टॉल लगाए जाएंगे, इसके साथ ही अन्य राज्यों से जैसे वेस्ट बंगाल, बिहार, गुजरात से आए व्यापारी अपना- अपना स्टॉल लगाएंगे.
ये भी पढ़ें- रामगढ़: नीरा यादव ने किया 129 करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास, कहा 75 सीटें जीतेगी
इस दीपावली मेले के उद्घाटन और समापन के दिन एक कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा. झारखंड वाइफ एसोसिएशन हर वर्ष दीपावली मेले का आयोजन करती आ रही है. झारखंड आईएएस वाइफ एसोसिएशन की सैक्रेट्री मनु झा ने कहा कि इस मेले के माध्यम से प्लास्टिक से दूर रहने का अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा. ताकि हमारा शहर भी क्लीन शहर की गिनती में आ सके.