रांची: झारखंड की महिला क्रिकेट टीम ने बीसीसीआई की सीनियर अंडर 23 महिला टी 20 प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया. पुडुचेरी में चल रही प्रतियोगिता में झारखंड ने मंगलवार को गुजरात पर 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की है.
बारिश के कारण मैच हुआ रद्द
बता दें कि सुपरलीग चरण में झारखंड के मैच बारिश से रद्द भी हुए. मंगलवार का मैच भी बारिश के कारण केवल 11-11 ओवर का रखा गया. झारखंड ने गुजरात को छह विकेट पर 48 रन पर सीमित कर दिया. वहीं, फाइनल में झारखंड का मैच 5 दिसंबर को मुंबई के साथ होगा जिसने आंध्र प्रदेश को 69 रन से पराजित किया.
ये भी देखें- हैदराबाद दुष्कर्म घटना को लेकर आक्रोश जारी, छात्रों ने न्याय की लगाई गुहार
जेएससीए में खुशी का माहौल
जेएससीए के अध्यक्ष डा नफीस अहमद, सचिव संजय सहाय, उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी और कुलदीप सिंह, पूर्व सचिव देवाशीष चक्रवर्ती और राजेश वर्मा, जयकुमार सिन्हा ने टीम को बधाई और फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं.