रांची: राजधानी समेत तमाम जिलों में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. गर्म हवा के साथ तपतपाती गर्मी से लोग परेशान हैं. इस बीच बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार रांची समेत आसपास जिलों और उत्तरी पूर्वी हिस्सों में 30 अप्रैल के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. 30 अप्रैल से 3 मई तक राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश और 40 से 50 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में पारा पहुंचा 45 के करीब, जानिए कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत
बारिश के कारण मौसम में होगा बदलाव: राज्य में गर्म हवा के कारण तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. लगातार बढ़ते तापमान के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मौसम में बदलाव (weather change in jharkhand) का पुर्वानुमान लोगों के लिए राहत की खबर है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार झारखंड के कुछ जिलों में बारिश के कारण मौसम में थोड़ा बदलाव होगा. धनबाद, गिरिडीह और जामताड़ा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को निर्देश दिया है, साथ ही पेड़ के नीचे और बिजली के खंबे से दूर रहने की चेतावनी दी है. वहीं किसानों को मौसम सामान्य होने का इंतजार करने की सलाह दी है.
सबसे अधिकतम तापमान डाल्टनगंज की दर्ज हुई: बीते 24 घंटों से राज्य का मौसम शुष्क रहा. राज्य के कई हिस्सों में हीट वेव की भी स्थिति बनी. गिरिडीह में सबसे आधिक हीट वेव की स्थिति रही. सबसे अधिकतम तापमान डाल्टनगंज में 45.8 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम गढ़वा में 24.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज की गई है.