ETV Bharat / city

Top@11am: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - TOP10 NEWS AT 11AM

झारखंड की 10 बड़ी खबरें..कोरोना संक्रमण : पिछले 24 घंटे में 805 लोगों की मौत, 14 हजार से अधिक नए मामले, RBI Governor शक्तिकांत दास को मिला दूसरा कार्यकाल, सरकार ने दी मंजूरी, PM मोदी इटली पहुंचे, G20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, छठी राष्ट्रीय स्लिंगशॉट प्रतियोगिता के लिए झारखंड की टीम रवाना, 30 अक्टूबर से शिरडी में होंगे मैच, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@11 am

JHARKHAND TOP10
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 11:00 AM IST

  • कोरोना संक्रमण : पिछले 24 घंटे में 805 लोगों की मौत, 14 हजार से अधिक नए मामले

कोरोना संक्रमण : पिछले 24 घंटे में 805 लोगों की मौत, 14 हजार से अधिक नए मामले

  • RBI Governor शक्तिकांत दास को मिला दूसरा कार्यकाल, सरकार ने दी मंजूरी

आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को तीन साल का और एक्सटेंशन दिया है.

  • PM मोदी इटली पहुंचे, G20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम में आयोजित होने वाले 16वें G20 लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए इटली पहुंच गए हैं. पीएम मोदी G20 नेताओं के साथ महामारी, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन से वैश्विक आर्थिक और स्वास्थ्य सुधार पर चर्चा में शामिल होंगे.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में मिले गुरुवार को मिले 15 नए मरीज, 8 जिले कोरोना से दूर

झारखंड में कोरोना के फिलहाल 154 एक्टिव मरीज हैं. गुरुवार को राज्य में 15 नए मरीज मिले हैं. जबकि 21 मरीज ठीक भी हुए हैं.

  • रांची के कांके में निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड की हत्या

रांची में निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड की हत्या हो गई है. गार्ड कांके स्थित सीआइपी में कार्यरत था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

  • 11वीं नेशनल जूनियर वीमेंस हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल आज, झारखंड और हरियाणा होंगे आमने-सामने

11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आज फाइनल मुकाबला है. जहां झारखंड और हरियाणा की टीम आमने-सामने होंगी. फाइनल की जंग को लेकर लोगों में उत्साह है.

  • दुमका हवाई अड्डा के पास भारी मात्रा में फेंका मिला सेफ्ट्रियक्सोन इंजेक्शन, इंफेक्शन के इलाज में होता है इस्तेमाल

दुमका हवाई अड्डे के पास से लावारिस हालते में सेफ्ट्रियक्सोन नामक इंजेक्शन लावारिस हालत में फेंके हुए बरामद हुए हैं. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये इंजेक्शन सरकारी संस्थान के हैं या फिर प्राइवेट संस्थान के. स्वास्थ्य विभाग मामले जांच में जुटी है.

  • फेसबुक ने कंपनी का नाम 'मेटा' किया

फेसबुक ने कंपनी का नाम 'मेटा' कर दिया है. सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए डिजिटल रूप से हो रहे बदलाव को शामिल करने के प्रयास के तहत उनकी कंपनी को अब नये नाम 'मेटा' के तौर पर जाना जाएगा.

  • विश्व स्ट्रोक दिवस पर विशेष : विश्व में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है स्ट्रोक

विश्व स्ट्रोक दिवस वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय स्तर पर स्ट्रोक के प्रभाव को कम करने और लोगों में इसे लेकर जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 29 अक्टूबर को मनाया जाता है. स्ट्रोक विश्व में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है.

  • छठी राष्ट्रीय स्लिंगशॉट प्रतियोगिता के लिए झारखंड की टीम रवाना, 30 अक्टूबर से शिरडी में होंगे मैच

30 अक्टूबर से महाराष्ट्र के शिरडी साईं में छठी राष्ट्रीय स्लिंगशॉट (गुलेल) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जामताड़ा से झारखंड की 5 सदस्यीय टीम को महाराष्ट्र रवाना किया गया.

  • कोरोना संक्रमण : पिछले 24 घंटे में 805 लोगों की मौत, 14 हजार से अधिक नए मामले

कोरोना संक्रमण : पिछले 24 घंटे में 805 लोगों की मौत, 14 हजार से अधिक नए मामले

  • RBI Governor शक्तिकांत दास को मिला दूसरा कार्यकाल, सरकार ने दी मंजूरी

आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को तीन साल का और एक्सटेंशन दिया है.

  • PM मोदी इटली पहुंचे, G20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम में आयोजित होने वाले 16वें G20 लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए इटली पहुंच गए हैं. पीएम मोदी G20 नेताओं के साथ महामारी, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन से वैश्विक आर्थिक और स्वास्थ्य सुधार पर चर्चा में शामिल होंगे.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में मिले गुरुवार को मिले 15 नए मरीज, 8 जिले कोरोना से दूर

झारखंड में कोरोना के फिलहाल 154 एक्टिव मरीज हैं. गुरुवार को राज्य में 15 नए मरीज मिले हैं. जबकि 21 मरीज ठीक भी हुए हैं.

  • रांची के कांके में निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड की हत्या

रांची में निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड की हत्या हो गई है. गार्ड कांके स्थित सीआइपी में कार्यरत था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

  • 11वीं नेशनल जूनियर वीमेंस हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल आज, झारखंड और हरियाणा होंगे आमने-सामने

11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आज फाइनल मुकाबला है. जहां झारखंड और हरियाणा की टीम आमने-सामने होंगी. फाइनल की जंग को लेकर लोगों में उत्साह है.

  • दुमका हवाई अड्डा के पास भारी मात्रा में फेंका मिला सेफ्ट्रियक्सोन इंजेक्शन, इंफेक्शन के इलाज में होता है इस्तेमाल

दुमका हवाई अड्डे के पास से लावारिस हालते में सेफ्ट्रियक्सोन नामक इंजेक्शन लावारिस हालत में फेंके हुए बरामद हुए हैं. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये इंजेक्शन सरकारी संस्थान के हैं या फिर प्राइवेट संस्थान के. स्वास्थ्य विभाग मामले जांच में जुटी है.

  • फेसबुक ने कंपनी का नाम 'मेटा' किया

फेसबुक ने कंपनी का नाम 'मेटा' कर दिया है. सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए डिजिटल रूप से हो रहे बदलाव को शामिल करने के प्रयास के तहत उनकी कंपनी को अब नये नाम 'मेटा' के तौर पर जाना जाएगा.

  • विश्व स्ट्रोक दिवस पर विशेष : विश्व में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है स्ट्रोक

विश्व स्ट्रोक दिवस वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय स्तर पर स्ट्रोक के प्रभाव को कम करने और लोगों में इसे लेकर जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 29 अक्टूबर को मनाया जाता है. स्ट्रोक विश्व में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है.

  • छठी राष्ट्रीय स्लिंगशॉट प्रतियोगिता के लिए झारखंड की टीम रवाना, 30 अक्टूबर से शिरडी में होंगे मैच

30 अक्टूबर से महाराष्ट्र के शिरडी साईं में छठी राष्ट्रीय स्लिंगशॉट (गुलेल) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जामताड़ा से झारखंड की 5 सदस्यीय टीम को महाराष्ट्र रवाना किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.