ETV Bharat / city

Top10@1PM: झारखंड में कुछ इस तरह मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस, जानें राज्य की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड में कुछ इस तरह मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस, आज का भारत बिना डर या दबाव के अपने हितों के लिए अडिग रहता है: मोदी, खूंटी में बंद के दौरान स्थिति तनावपूर्ण, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, झारखंड में नई आपदा दे रही है दस्तक, खासमहल प्रोजेक्ट में चोरी की कोशिश, एक शख्स की जमकर पिटाई, एक्टिविस्ट आकार पटेल को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रोका गया...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM

Jharkhand News
Jharkhand News
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 1:32 PM IST

  • BJP Foundation Day: झारखंड में कुछ इस तरह मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस

भाजपा अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पार्टी देशभर में कार्यक्रम कर रही है. रांची में भी भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और लोगों को बीजेपी की नीति और सिद्धांतों के बारे में लोगों को बताया.

  • आज का भारत बिना डर या दबाव के अपने हितों के लिए अडिग रहता है: मोदी

BJP के 42वें स्थापना दिवस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यकर्ताओं, विधायकों-सांसदों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है.

  • खूंटी में बंद के दौरान स्थिति तनावपूर्ण, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

मंगलवार देर रात दो गुटों में हुए विवाद के कारण आज खूंटी बंद है. बंद के दौरान स्थिति तनावपूर्ण है, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

  • चैत्र नवरात्रि विशेष: नील पर्वत पर बैठकर माता करती हैं हरिद्वार की रक्षा, शांत एवं उग्र रूप में हैं विराजमान

हरिद्वार में शिवालिक पर्वत माला पर मां चंडी देवी का पौराणिक मंदिर हैं. यहां मां चंडी के दो रूप देखने को मिलते हैं. एक रूप मां का रौद्र रूप में हैं, जो खंभ के रूप में विराजमान हैं. जबकि, दूसरा मूर्ति के रूप में विराजमान हैं. यहां पर मां चंडिका ने शुंभ और निशुंभ राक्षसों का वध किया था. जानिए मां चंडी की महिमा...

  • झारखंड में नई आपदा दे रही है दस्तक, नीचे जा रहा है जलस्तर, आने वाली पीढ़ी नहीं करेगी माफ, क्या है उपाय

झारखंड में पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है. अपार्टमेंट कल्चर की वजह से धड़ल्ले से हो रही डीप बोरिंग की वजह से झारखंड का भू-गर्भ जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. अप्रैल के महीनें में ही राजधानी समेत कई शहरों के बोरिंग सूखने लगे हैं. झारखंड में पानी की समस्या और उससे निपटने के क्या हैं उपाय जानकारी दे रहे हैं पर्यावरणविद नीतीश प्रियदर्शी.

  • VIDEO: खासमहल प्रोजेक्ट में चोरी की कोशिश, एक शख्स की जमकर पिटाई

बोकारो: जिला के बेरमो स्थित खासमहल प्रोजेक्ट के वर्कशॉप में चोरी की कोशिश के आरोप में एक शख्स की सीआईएसफ जवानों ने जमकर पिटाई की है. सफेद रंग की मारुति वैन में सवार तीन लोग अवैध रूप से कीमती लोहा तथा अन्य मैकेनिकल पार्ट्स मारुति वैन में लोड कर बाहर ले जा रहे थे.

  • एक्टिविस्ट आकार पटेल को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रोका गया

पूर्व पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता आकार पटेल को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर विदेश जाने से रोक दिया गया. इस बारे में उन्होंने ट्वीट किया है.

  • हम बूचा हत्याओं की निंदा और स्वतंत्र जांच का समर्थन करते हैं: भारत ने UNSC में कहा

भारत ने यूएनएससी में कहा, हम बूचा हत्याओं की निंदा और स्वतंत्र जांच का समर्थन करते हैं. बता दें कि, कीव के आसपास के शहरों में 410 नागरिकों के शव मिले हैं जिन्हें हाल के दिनों में रूसी सेना से फिर से हासिल किया गया है. आज पूरा विश्व यूक्रेन के बूचा में हुए नरसंहार की कड़ी निंदा कर रहा है.

  • कांके विधायक समरी लाल का जाति प्रमाण पत्र रद्द, खतरे में विधायकी

कांके से बीजेपी के विधायक समरी लाल के जाति प्रमाण पत्र को रद्द करने का आदेश दिया गया है. उन पर गलत तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव लड़ने का आरोप है.

  • धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, कोयला चोरी की जांच में जुटी रेलवे की टीम

धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. मालगाड़ी से कोयले चोरी की खबर चलने के बाद रेलवे की 10 सदस्यीय टीम बाघमारा खानुडीह स्टेशन पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • BJP Foundation Day: झारखंड में कुछ इस तरह मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस

भाजपा अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पार्टी देशभर में कार्यक्रम कर रही है. रांची में भी भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और लोगों को बीजेपी की नीति और सिद्धांतों के बारे में लोगों को बताया.

  • आज का भारत बिना डर या दबाव के अपने हितों के लिए अडिग रहता है: मोदी

BJP के 42वें स्थापना दिवस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यकर्ताओं, विधायकों-सांसदों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है.

  • खूंटी में बंद के दौरान स्थिति तनावपूर्ण, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

मंगलवार देर रात दो गुटों में हुए विवाद के कारण आज खूंटी बंद है. बंद के दौरान स्थिति तनावपूर्ण है, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

  • चैत्र नवरात्रि विशेष: नील पर्वत पर बैठकर माता करती हैं हरिद्वार की रक्षा, शांत एवं उग्र रूप में हैं विराजमान

हरिद्वार में शिवालिक पर्वत माला पर मां चंडी देवी का पौराणिक मंदिर हैं. यहां मां चंडी के दो रूप देखने को मिलते हैं. एक रूप मां का रौद्र रूप में हैं, जो खंभ के रूप में विराजमान हैं. जबकि, दूसरा मूर्ति के रूप में विराजमान हैं. यहां पर मां चंडिका ने शुंभ और निशुंभ राक्षसों का वध किया था. जानिए मां चंडी की महिमा...

  • झारखंड में नई आपदा दे रही है दस्तक, नीचे जा रहा है जलस्तर, आने वाली पीढ़ी नहीं करेगी माफ, क्या है उपाय

झारखंड में पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है. अपार्टमेंट कल्चर की वजह से धड़ल्ले से हो रही डीप बोरिंग की वजह से झारखंड का भू-गर्भ जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. अप्रैल के महीनें में ही राजधानी समेत कई शहरों के बोरिंग सूखने लगे हैं. झारखंड में पानी की समस्या और उससे निपटने के क्या हैं उपाय जानकारी दे रहे हैं पर्यावरणविद नीतीश प्रियदर्शी.

  • VIDEO: खासमहल प्रोजेक्ट में चोरी की कोशिश, एक शख्स की जमकर पिटाई

बोकारो: जिला के बेरमो स्थित खासमहल प्रोजेक्ट के वर्कशॉप में चोरी की कोशिश के आरोप में एक शख्स की सीआईएसफ जवानों ने जमकर पिटाई की है. सफेद रंग की मारुति वैन में सवार तीन लोग अवैध रूप से कीमती लोहा तथा अन्य मैकेनिकल पार्ट्स मारुति वैन में लोड कर बाहर ले जा रहे थे.

  • एक्टिविस्ट आकार पटेल को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रोका गया

पूर्व पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता आकार पटेल को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर विदेश जाने से रोक दिया गया. इस बारे में उन्होंने ट्वीट किया है.

  • हम बूचा हत्याओं की निंदा और स्वतंत्र जांच का समर्थन करते हैं: भारत ने UNSC में कहा

भारत ने यूएनएससी में कहा, हम बूचा हत्याओं की निंदा और स्वतंत्र जांच का समर्थन करते हैं. बता दें कि, कीव के आसपास के शहरों में 410 नागरिकों के शव मिले हैं जिन्हें हाल के दिनों में रूसी सेना से फिर से हासिल किया गया है. आज पूरा विश्व यूक्रेन के बूचा में हुए नरसंहार की कड़ी निंदा कर रहा है.

  • कांके विधायक समरी लाल का जाति प्रमाण पत्र रद्द, खतरे में विधायकी

कांके से बीजेपी के विधायक समरी लाल के जाति प्रमाण पत्र को रद्द करने का आदेश दिया गया है. उन पर गलत तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव लड़ने का आरोप है.

  • धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, कोयला चोरी की जांच में जुटी रेलवे की टीम

धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. मालगाड़ी से कोयले चोरी की खबर चलने के बाद रेलवे की 10 सदस्यीय टीम बाघमारा खानुडीह स्टेशन पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 6, 2022, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.