- पीएम मोदी की विपक्ष शासित राज्यों से VAT कम करने की अपील से देश का राजनीतिक माहौल गर्माया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विपक्षी शासित राज्यों से VAT कम करने की असामान्य अपील ने पेट्रोलियम उत्पादों पर केंद्र और राज्य करों की प्रकृति पर तूफान ला दिया है. हालांकि तेलंगाना ने इस कडी प्रतिक्रिया दी है.
- कोडरमा में घर में आग लगने से 10 लाख की संपत्ति जलकर राख, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
कोडरमा में आग लगने से 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है. बैटरी और इनवर्टर में आग लगने के कारण एक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. हादसे के बाद पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की है.
- पलामू में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, बाइक और अज्ञात वाहन में टक्कर की आशंका
पलामू में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. एनएच 98 पर अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल में टक्कर के कारण ये हादसा हुआ. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
- Jharkhand Market Price: झारखंड में महंगाई से लोग परेशान, फलों और सब्जियों के दाम में लगी आग
झारखंड में सब्जियों के दाम में कमी नहीं होने से लोग परेशान है. फल और खाद्यान की कीमत में भी आग लगी हुई है. आइए जानते हैं झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की कीमत क्या है.
- कोयले की कमी से जूझ रहा कोडरमा थर्मल पावर प्लांट, क्षमता से कम बिजली का हो रहा उत्पादन
कोडरमा थर्मल पावर प्लांट कोयले की कमी से जूझ रहा है. प्लांट के पास बिजली आपूर्ति के लिए महज 10 दिनों का ही कोयला स्टॉक बचा है. कोयले की कमी को देखते हुए बिजली का उत्पादन भी कम हो रहा है.
- गुमला में चोर गिरोह सक्रिय, रेकी कर पलक झपकते ही उड़ा लेते हैं पैसे
गुमला में दो जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी एक ही हैं. दोनों वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
- गुरुग्राम में पारा 45 के पार, दिल्ली में 12 साल बाद अप्रैल में पड़ी इतनी गर्मी, उत्तर पश्चिम भारत में ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली ने गुरुवार को भीषण गर्मी का सामना किया और सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तामपान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह पिछले 12 साल में अप्रैल महीने में सबसे अधिक है. राष्ट्रीय राजधानी में इससे पहले 18 अप्रैल 2010 को सबसे अधिक 43.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. जबकि 29 अप्रैल 1941 को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया था. जो अप्रैल महीने में अब तक का सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड है.
- Jharkhand Corona Updates: चौथी लहर की आशंकाओं के बीच झारखंड में कमांड में कोरोना! गुरुवार को मिला महज एक नया संक्रमित
पूरे देश में बढ़ते कोरोना मामलों और संभावित चौथी लहर की आशंकाओं के बीच झारखंड में गुरुवार को महज एक नया संक्रमित मिला है. एक संक्रमित ठीक भी हुआ है. हालांकि, झारखंड में एक्टिव कोरोना केस की संख्या अभी भी 28 है.
- IIT मद्रास में अब तक 171 कोविड पॉजिटिव मिले
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास से अब तक कुल 171 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि बीते बुधवार को यह आंकड़ा 11 ही था.
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेलंगाना सीएम केसीआर से की मुलाकात, जल्द करेंगे गैर बीजेपी शासित राज्यों के सीएम की बैठक
हैदराबाद में सीएम हेमंत सोरेन अपनी मां का इलाज करवाने के लिए पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेलंगाना सीएम केसीआर से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान दोनों ने गैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों की जल्द ही एक बैठक करने पर सहमति जताई है.