- त्रिकूट रोपवे हादसे में पर्यटकों की जान बचाने वाले जांबाजों से पीएम मोदी कर सकते हैं बातचीत, सांसद निशिकांत दुबे ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिकूट रोपवे हादसे में पर्यटकों की जान बचाने वालों से बात कर सकते हैं. रात 8 बजे वो इनलोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर सकते हैं. सांसद निशिकांत दुबे ने यह जानकारी दी है.
- त्रिकूट रोपवे ऑपरेशन ओवरः एयरफोर्स, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाई 60 जिंदगियां, कब क्या हुआ? पढ़ें रिपोर्ट
बाबा नगरी, देवघर के त्रिकूट पर्वत पर हुए रोपवे हादसे के बाद चला रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. इस ऑपरेशन के दौरान कुल 60 लोगों की जान बचाई गई है. हालांकि 3 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. ऑपरेशन त्रिकूट में कब क्या हुआ? जानने के लिए पढ़ें ईटीवी भारत की रिपोर्ट.
- मंगलवार को देश में सबसे गर्म शहर रहा झारखंड का डाल्टनगंज, अप्रैल के दूसरे हफ्ते में लगभग 45 डिग्री पर पहुंचा पारा
देश के अधिकतर राज्यों में गर्मी का प्रकोप जारी है. IMD ( India Metrological department) के द्वारा 12 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक झारखंड का डाल्टनगंज देश का सबसे गर्म शहर रहा. यहां मंगलवार को 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
- सभी रोपवे परियोजनाओं की सुरक्षा ऑडिट करें राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारें: गृह मंत्रालय
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से प्रत्येक रोपवे परियोजना का सुरक्षा ऑडिट करने के लिए कहा है. झारखंड में देवघर रोपवे घटना के बाद यह निर्णय लिया गया.
- मोदी ने जलियांवाला बाग नरसंहार के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार (Jallianwala Bagh massacre) में जान गंवाने वाले लोगों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि इन शहीदों का अद्वितीय साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.
- रांची के कर्बला चौक पर मारपीट और बाइक जलाने के मामले में 11 नामजद सहित 200 लोगों पर केस दर्ज, आरोपियों की तलाश शुरू
राजधानी रांची के कर्बला चौक पर हुई मारपीट और बाइक जलाने की घटना को लेकर पुलिस की ओर से ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें कहा गया कि उपद्रवियों ने पुलिस के सामने ही गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. मामले में एफआईआर दर्ज कर रांची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
- कुख्यात डब्लू सिंह के भाई छोटू सिंह ने किया आत्मसमर्पण, डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड का है आरोपी
डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोपी छोटू सिंह ने पलामू पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
- पलामू में नेपाल के एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पलामू में हत्या की एक वारदात से सनसनी फैल गई है. हरिहरगंज थाना क्षेत्र में चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
- दुमका के सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल रमेश बैस, छात्रों को देंगे डिग्री
राज्यपाल रमेश बैस आज दुमका पहुंचे. यहां वो सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में शिरकत कर रहे हैं.
- Jharkhand Market Price: नींबू की बढ़ती कीमत ने लोग की जेब को किया खट्टा, जानें खाद्य पदार्थ समेत फल और सब्जियों के लेटेस्ट रेट
झारखंड में महंगाई का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. फल, सब्जी समेत खाने पीने के सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. खासकर गर्मियों में नींबू समेत अन्य मौसमी फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. आइए जानते हैं झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की कीमत क्या है.