ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - news of Jharkhand

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...देवघर एयरपोर्ट का नाम हो बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट, सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, झारखंड में बंपर वैकेंसी निकलने वाली है, सीएम ने कॉलेज में रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया है. एक मासूम के अपहरण की गुत्थी और मां की ममता, रांची की कहानी बेंगलुरु में सुलझी, सीएम सचिवालय के पदाधिकारी के माता-पिता की गला रेतकर हत्या, ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

Top10 9PM
Top10 9PM
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 9:00 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 9:06 PM IST

  • देवघर एयरपोर्ट का नाम हो बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट, सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) लगभग बन कर तैयार है. सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है. सीएम ने अपने पत्र में लिखा कि देवघर में बन रहे एयरपोर्ट में 850 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं इसमें 600 करोड़ झारखंड सरकार का भी अंशदान है. सीएम ने पत्र में मांग की है कि इस एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट रखा जाए.

  • Twitter v/s Congress : प्रियंका ने लगाई राहुल की तस्वीर, IYC ने बदला नाम, जानें क्यों उठा विवाद

अभी तक केंद्र सरकार से दो-चार कर रही ट्विटर इंडिया की अदावत अब कांग्रेस से हो गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पांच बड़े नेताओं के अकाउंट ब्लॉक करने पर पार्टी ने नये अंदाज में विरोध जताया है. कांग्रेस की दलील अगल है तो ट्विटर का पैमाना कुछ और ही कहानी कह रहा है. जानें क्या है पूरा मामला.

  • भोजन बंद किए जाने से आक्रोशित कोरोना योद्धाओं ने किया प्रदर्शन, रिम्स प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स प्रबंधन (RIMS Management) के अमानवीय व्यवहार का खुलासा हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर में काम करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को उनका तीन महीने का बकाया वेतन देना तो दूर उनका खाना भी बंद कर दिया गया है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने धरना प्रदर्शन किया है.

  • झारखंड में बंपर वैकेंसी! कॉलेजों में रिक्त पदों को जल्द भरें, सीएम का निर्देश

झारखंड में बंपर वैकेंसी निकलने वाली है. झारखंड के कॉलेजों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा. मुख्यमंत्री इसे लेकर काफी गंभीर है. उन्होंने विभाग को निर्देश दिया है कि कॉलेजों रिक्त पदों को जल्द भरें.

  • ना वैज्ञानिक, ना टेक्नीशियन, कैसे होगी अन्नदाताओं की आय दोगुनी!

संथालपरगना में कृषि के विकास और किसानों को आधुनिक खेती के तौर तरीकों से अवगत कराने के लगभग चार दशक पहले दुमका में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया गया था. शुरुआत में तो सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन वर्तमान समय में इसकी स्थिति डांवाडोल है. खुद इसे सरकार के मदद की आवश्यकता है.

  • ट्रेन से दिल्ली पार्सल भेजने पर पाबंदी, जानिए कब भेज पाएंगे सामान

यदि आप दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पार्सल की बुकिंग कराना चाहते हैं तो थोड़ा रुक जाइए, क्योंकि अभी दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने एहतियातन यह कदम उठाया है.

  • एक मासूम के अपहरण की गुत्थी और मां की ममता, रांची की कहानी बेंगलुरु में सुलझी

रांची के बूटी मोड़ (Booty Mod) इलाके से 6 वर्षीय मासूम आंचल (Aanchal) का दो लड़कियों ने 17 जुलाई को अपहरण कर लिया था. आंचल की मां बालों देवी ने रांची सदर थाना पहुंचकर थानेदार वेंकटेश कुमार को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. दोनों लड़कियों ने 40 हजार में मासूम को बेंगलुरु में बेच दिया था. गुरुवार को पुलिस ने मासूम को बरामद कर लिया है. वहीं दोनों लड़कियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

  • सीएम सचिवालय के पदाधिकारी के माता-पिता की गला रेतकर हत्या, SIT का गठन

पलामू के टाउन थाना क्षेत्र में कुंड मोहल्ला दंपती की गला काटकर हत्या कर दी गई है. जिनकी हत्या की गई है उनके बेटे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के आप्त सचिव हैं. मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है.

संसद का मॉनसून सत्र समय से पहले ही समाप्त हो गया है. अब सरकार और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. एक दिन पहले राज्य सभा में मार्शलों और सांसदों के बीच हुई गहमागहमी का वीडियो रिलीज किया गया है. इसमें विपक्षी दल की एक महिला सांसद महिला मार्शल को धक्का देते दिख रहीं हैं. सरकार की ओर से पीयूष गोयल ने बताया कि इस वीडियो से विपक्ष के व्यवहार का अंदाजा लगा सकते हैं. हालांकि, विपक्षी सांसदों का आरोप है कि उनके साथ मार्शलों ने धक्कामुक्की की.

  • देवघर एयरपोर्ट का नाम हो बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट, सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) लगभग बन कर तैयार है. सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है. सीएम ने अपने पत्र में लिखा कि देवघर में बन रहे एयरपोर्ट में 850 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं इसमें 600 करोड़ झारखंड सरकार का भी अंशदान है. सीएम ने पत्र में मांग की है कि इस एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट रखा जाए.

  • Twitter v/s Congress : प्रियंका ने लगाई राहुल की तस्वीर, IYC ने बदला नाम, जानें क्यों उठा विवाद

अभी तक केंद्र सरकार से दो-चार कर रही ट्विटर इंडिया की अदावत अब कांग्रेस से हो गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पांच बड़े नेताओं के अकाउंट ब्लॉक करने पर पार्टी ने नये अंदाज में विरोध जताया है. कांग्रेस की दलील अगल है तो ट्विटर का पैमाना कुछ और ही कहानी कह रहा है. जानें क्या है पूरा मामला.

  • भोजन बंद किए जाने से आक्रोशित कोरोना योद्धाओं ने किया प्रदर्शन, रिम्स प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स प्रबंधन (RIMS Management) के अमानवीय व्यवहार का खुलासा हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर में काम करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को उनका तीन महीने का बकाया वेतन देना तो दूर उनका खाना भी बंद कर दिया गया है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने धरना प्रदर्शन किया है.

  • झारखंड में बंपर वैकेंसी! कॉलेजों में रिक्त पदों को जल्द भरें, सीएम का निर्देश

झारखंड में बंपर वैकेंसी निकलने वाली है. झारखंड के कॉलेजों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा. मुख्यमंत्री इसे लेकर काफी गंभीर है. उन्होंने विभाग को निर्देश दिया है कि कॉलेजों रिक्त पदों को जल्द भरें.

  • ना वैज्ञानिक, ना टेक्नीशियन, कैसे होगी अन्नदाताओं की आय दोगुनी!

संथालपरगना में कृषि के विकास और किसानों को आधुनिक खेती के तौर तरीकों से अवगत कराने के लगभग चार दशक पहले दुमका में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया गया था. शुरुआत में तो सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन वर्तमान समय में इसकी स्थिति डांवाडोल है. खुद इसे सरकार के मदद की आवश्यकता है.

  • ट्रेन से दिल्ली पार्सल भेजने पर पाबंदी, जानिए कब भेज पाएंगे सामान

यदि आप दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पार्सल की बुकिंग कराना चाहते हैं तो थोड़ा रुक जाइए, क्योंकि अभी दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने एहतियातन यह कदम उठाया है.

  • एक मासूम के अपहरण की गुत्थी और मां की ममता, रांची की कहानी बेंगलुरु में सुलझी

रांची के बूटी मोड़ (Booty Mod) इलाके से 6 वर्षीय मासूम आंचल (Aanchal) का दो लड़कियों ने 17 जुलाई को अपहरण कर लिया था. आंचल की मां बालों देवी ने रांची सदर थाना पहुंचकर थानेदार वेंकटेश कुमार को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. दोनों लड़कियों ने 40 हजार में मासूम को बेंगलुरु में बेच दिया था. गुरुवार को पुलिस ने मासूम को बरामद कर लिया है. वहीं दोनों लड़कियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

  • सीएम सचिवालय के पदाधिकारी के माता-पिता की गला रेतकर हत्या, SIT का गठन

पलामू के टाउन थाना क्षेत्र में कुंड मोहल्ला दंपती की गला काटकर हत्या कर दी गई है. जिनकी हत्या की गई है उनके बेटे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के आप्त सचिव हैं. मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है.

संसद का मॉनसून सत्र समय से पहले ही समाप्त हो गया है. अब सरकार और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. एक दिन पहले राज्य सभा में मार्शलों और सांसदों के बीच हुई गहमागहमी का वीडियो रिलीज किया गया है. इसमें विपक्षी दल की एक महिला सांसद महिला मार्शल को धक्का देते दिख रहीं हैं. सरकार की ओर से पीयूष गोयल ने बताया कि इस वीडियो से विपक्ष के व्यवहार का अंदाजा लगा सकते हैं. हालांकि, विपक्षी सांसदों का आरोप है कि उनके साथ मार्शलों ने धक्कामुक्की की.

Last Updated : Aug 12, 2021, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.