ETV Bharat / city

बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सरकुलेशन का निम्न दबाव, झारखंड में देखने को मिल सकता है असर

बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन (Cyclonic Circulation) के निम्न दबाव का झारखंड में असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य के कई स्थानों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. 29 सितंबर और 30 सितंबर को भी राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है.

ETV Bharat
रांची मौसम केंद्र
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 8:38 PM IST

रांची: बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन (Cyclonic Circulation) अब निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य के कई स्थानों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक बारिश बोकारो के तेनुघाट में 34.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

इसे भी पढे़ं: चक्रवाती तूफान 'गुलाब' ने मचाई तबाही, तेलंगाना और आंध्र में भारी बारिश, अलर्ट जारी


वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन 24 घंटे के अंदर निम्न दबाव का क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा. जिसका अच्छा खासा असर झारखंड में देखने को मिल सकता है. सितंबर के आखिरी सप्ताह में राज्य में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया का असर झारखंड में अर्ध रात्रि से देखने को मिल सकता है. मंगलवार को राज्य के कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है. 29 सितंबर से झारखंड के लगभग सभी जिलों में बारिश हो सकती है. खास तौर पर मध्य और दक्षिणी झारखंड के जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक

30 सितंबर को पश्चिमी जिले में बारिश की संभावना

वहीं 30 सितंबर को झारखंड के पश्चिमी जिले गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 1 और 2 अक्टूबर को बारिश में थोड़ी कमी होते हुए राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

इसे भी पढे़ं: सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन से टकराएगा गुलाब तूफान

झारखंड में मानसून रहा सक्रिय


मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 1 जून से 28 सितंबर तक झारखंड में मानसून काफी अच्छा रहा है. राज्य में इस अवधि का सामान्य वर्षापात 1044.9 मिलीमीटर हुई है. जबकि इस दौरान 996 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 5 फीसदी कम है. आने वाले दिनों बारिश होने से यह कमी दूर हो जाएगी.

रांची: बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन (Cyclonic Circulation) अब निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य के कई स्थानों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक बारिश बोकारो के तेनुघाट में 34.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

इसे भी पढे़ं: चक्रवाती तूफान 'गुलाब' ने मचाई तबाही, तेलंगाना और आंध्र में भारी बारिश, अलर्ट जारी


वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन 24 घंटे के अंदर निम्न दबाव का क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा. जिसका अच्छा खासा असर झारखंड में देखने को मिल सकता है. सितंबर के आखिरी सप्ताह में राज्य में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया का असर झारखंड में अर्ध रात्रि से देखने को मिल सकता है. मंगलवार को राज्य के कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है. 29 सितंबर से झारखंड के लगभग सभी जिलों में बारिश हो सकती है. खास तौर पर मध्य और दक्षिणी झारखंड के जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक

30 सितंबर को पश्चिमी जिले में बारिश की संभावना

वहीं 30 सितंबर को झारखंड के पश्चिमी जिले गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 1 और 2 अक्टूबर को बारिश में थोड़ी कमी होते हुए राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

इसे भी पढे़ं: सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन से टकराएगा गुलाब तूफान

झारखंड में मानसून रहा सक्रिय


मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 1 जून से 28 सितंबर तक झारखंड में मानसून काफी अच्छा रहा है. राज्य में इस अवधि का सामान्य वर्षापात 1044.9 मिलीमीटर हुई है. जबकि इस दौरान 996 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 5 फीसदी कम है. आने वाले दिनों बारिश होने से यह कमी दूर हो जाएगी.

Last Updated : Sep 28, 2021, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.