रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पिछले दिनों 14 प्रवक्ताओं के नाम की सूची जारी की थी. अब झारखंड राजद ने अपने अधिकृत पदाधिकारियों के नाम की सूची जारी की है, जो मीडिया से अधिकृत रूप से बात कर सके. राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार के हस्ताक्षर से जारी पत्र में पत्रकारों से आग्रह किया गया है कि पार्टी की ओर से मीडिया के लिए अधिकृत पदाधिकारियों से ही बाइट या पक्ष लें.
राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव के निर्देशानुसार चार पदाधिकारियों को मीडिया से बात करने और बयान देने के लिए अधिकृत किया गया है. मुख्य प्रवक्ता के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार और सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिता यादव को मीडिया ब्रीफिंग, बाइट और बयान देने के लिए अधिकृत किया गया है.
झारखंड राजद के सांगठनिक चुनाव अभी पूरा नहीं हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इससे चुनाव की नौबत आ गई. इसके साथ ही कई नेताओं ने आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए. इससे नये प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया गया है. कार्यकारी अध्यक्ष जो खुद भी प्रदेश राजद के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था, उनकी ओर से सिर्फ चार पदाधिकारियों को मीडिया ब्रीफिंग के लिए अधिकृत करने की घोषणा का क्या असर पार्टी के अन्य नेताओं पर दिखेगा. फिलहाल पूरा मामला पार्टी के अंदर अनुशासन बनाये रखने के लिए है.