रांची: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. सत्तापक्ष की ओर से जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी और विपक्षी दल बीजेपी की ओर से आदित्य साहू निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. घोषणा के बाद चुनाव आयोग की ओर से निर्वाची पदाधिकारी सैयद जावेद हैदर ने प्रमाण पत्र सौंपा.
भाजपा के महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है. जिसके लिए यह निर्वाचन कराया गया है. दो सीटों के लिए हुए इस चुनाव में अंतिम तारीख तक दो ही नामांकन दाखिल हुए. शुक्रवार को नामांकन वापसी की समय सीमा दोपहर तीन बजे समाप्त हो गई. इसके बाद चुनाव आयोग ने महुआ माजी और आदित्य साहू को आधिकारिक रूप से निर्वाचित घोषित कर दिया.
जय श्रीराम और जय झारखंड के लगे नारे: इस बार के चुनाव में भाजपा की झोली से जेएमएम एक सीट को निकालने में सफल रही. इसके बाबजूद सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से विधानसभा परिसर में जय श्रीराम और जय झारखंड का नारा लगा. महुआ माजी के विजय जुलूस में जेएमएम, कांग्रेस और राजद नेता कार्यकर्ता जमकर झूमे. सबसे खास बात यह रही कि महुआ माजी के नामांकन से दूर रहने वाले कांग्रेस नेता महुआ माजी के चुनाव जीतने के बाद बधाई देने में सबसे आगे थे. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, सुबोधकांत सहाय के अलावा आधा दर्जन कांग्रेस विधायक इस दौरान मौजूद थे. जेएमएम से मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं अन्य नेता महुआ माजी के साथ दिखे.
भाजपा प्रत्याशी आदित्य साहू के भी विजयी घोषित होने पर भाजपा नेता काफी खुश दिखे. प्रमाण पत्र लेने के पश्चात आदित्य साहू भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ विधानसभा परिसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर जयश्रीराम के नारे लगाये. आदित्य साहू के विजय जुलूस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, समीर उरांव, विधायक सी पी सिंह, अनंत ओझा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. विधानसभा के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में आदित्य साहू का जमकर स्वागत किया गया.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आदित्य साहू को राज्यसभा सदस्य बनने की बधाई दी. इस मौके पर दोनों नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों ने अपने संगठन और नेताओं के प्रति आभार जताते हुए झारखंड की आवाज देश के उपरी सदन में उठाने की वचनबद्धता दोहराई.