ETV Bharat / city

रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक, मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए बनी रणनीति - झारखंड की खबर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी में मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत कैसे होगी इस पर मंथन किया गया.

congress-coordination-committee-meeting
कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 6:54 AM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में हुई इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर एवं सुखदेव भगत मुख्य रूप से उपस्थित हुए.

ये भी पढे़ं:- कांग्रेस की दो दिवसीय नव संकल्प कार्यशाला, कई मुद्दों पर होगा मंथन

मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा: प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति की मासिक बैठक में मुख्य रूप से मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई इसके अलावे 11 से 14 जून के बीच जिला नव संकल्प कार्यशाला और 9 अगस्त 2022 से लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार पद यात्रा कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया. बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह समन्वय समिति की नियमित बैठक थी, इस समिति का जब गठन हुआ था तो झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे जी के निर्देश पर हर महीने के प्रथम सप्ताह में बैठक करके संगठन के नियमित कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की जाती है.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित: राजेश ठाकुर ने बताया कि मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की की विजय को सुनिश्चित करने के लिए वार रूम की स्थापना एवं प्रखंड पंचायतों तक सभी को चुनाव कार्य में लगाने पर भी बैठक में चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित सभी नेताओं के महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक सुझाव मिलें हैं. इसके अलावे 11 से 14 जून के मध्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जिलों में नव संकल्प कार्यशाला को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर विमर्श किया गया जिसके तहत जिला से लेकर प्रखंड,पंचायत एवं बूथ स्तर तक इसे आयोजित किया जा सके. बैठक में आगामी 09 अगस्त से लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार पदयात्रा कार्यक्रम को भी प्रभावी तरीके से व्यापक तैयारियों व प्रचार-प्रसार के साथ सफल बनाने का निर्णय लिया गया.

कांग्रेस कोटे के मंत्री-विधायक करेंगे प्रवास: कांग्रेस कोटे के मंत्री और विधायक जिलों के प्रवास पर रहेंगे. कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में इस पर चर्चा हुई और पार्टी की पदयात्रा कार्यक्रम के बाद प्रवास कार्यक्रम निर्धारित करने का सुझाव दिया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी कि बैठक में शामिल समन्वय समिति सभी सम्मानित सदस्यों ने एक-एक विषय पर बड़ी ही संजीदगी से अपने सुझावों को रखने का काम किया. इस अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के निर्देशानुसार कांग्रेस कोटे से मंत्रियों एवं विधायकों के जिलों के समस्याओं के निवारण हेतु संजीदगी से इस बैठक में विचार विमर्श किया गया. समन्वय समिति के सभी सम्माानित सदस्यों ने इस संबंध में अपने सकारात्मक सुझाव भी दिये, जिस पर सहमति बनी. संबंधित जिलों में आने वाले दिनों में सभी मंत्रियों एवं विधायकों के प्रवास कार्यक्रम निर्धारित किये जाएंगे.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में हुई इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर एवं सुखदेव भगत मुख्य रूप से उपस्थित हुए.

ये भी पढे़ं:- कांग्रेस की दो दिवसीय नव संकल्प कार्यशाला, कई मुद्दों पर होगा मंथन

मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा: प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति की मासिक बैठक में मुख्य रूप से मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई इसके अलावे 11 से 14 जून के बीच जिला नव संकल्प कार्यशाला और 9 अगस्त 2022 से लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार पद यात्रा कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया. बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह समन्वय समिति की नियमित बैठक थी, इस समिति का जब गठन हुआ था तो झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे जी के निर्देश पर हर महीने के प्रथम सप्ताह में बैठक करके संगठन के नियमित कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की जाती है.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित: राजेश ठाकुर ने बताया कि मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की की विजय को सुनिश्चित करने के लिए वार रूम की स्थापना एवं प्रखंड पंचायतों तक सभी को चुनाव कार्य में लगाने पर भी बैठक में चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित सभी नेताओं के महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक सुझाव मिलें हैं. इसके अलावे 11 से 14 जून के मध्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जिलों में नव संकल्प कार्यशाला को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर विमर्श किया गया जिसके तहत जिला से लेकर प्रखंड,पंचायत एवं बूथ स्तर तक इसे आयोजित किया जा सके. बैठक में आगामी 09 अगस्त से लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार पदयात्रा कार्यक्रम को भी प्रभावी तरीके से व्यापक तैयारियों व प्रचार-प्रसार के साथ सफल बनाने का निर्णय लिया गया.

कांग्रेस कोटे के मंत्री-विधायक करेंगे प्रवास: कांग्रेस कोटे के मंत्री और विधायक जिलों के प्रवास पर रहेंगे. कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में इस पर चर्चा हुई और पार्टी की पदयात्रा कार्यक्रम के बाद प्रवास कार्यक्रम निर्धारित करने का सुझाव दिया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी कि बैठक में शामिल समन्वय समिति सभी सम्मानित सदस्यों ने एक-एक विषय पर बड़ी ही संजीदगी से अपने सुझावों को रखने का काम किया. इस अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के निर्देशानुसार कांग्रेस कोटे से मंत्रियों एवं विधायकों के जिलों के समस्याओं के निवारण हेतु संजीदगी से इस बैठक में विचार विमर्श किया गया. समन्वय समिति के सभी सम्माानित सदस्यों ने इस संबंध में अपने सकारात्मक सुझाव भी दिये, जिस पर सहमति बनी. संबंधित जिलों में आने वाले दिनों में सभी मंत्रियों एवं विधायकों के प्रवास कार्यक्रम निर्धारित किये जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.