रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत चार कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो और शहजादा अनवर का शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में भव्य स्वागत किया गया. इससे पहले रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक ढोल-नगाड़ा बजाकर नई टीम का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- राजेश ठाकुर के JPCC अध्यक्ष बनने पर पार्टी नेताओं ने मनाया जश्न, स्वागत की तैयारी शुरू
रांची एयरपोर्ट से झारखंड कांग्रेस की नई टीम का काफिला बिरसा चौक होते हुए मोरहाबादी मैदान पहुंचा. जहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वो सभी कांग्रेस भवन पहुंचे. पार्टी कार्यालय में नई टीम का कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि संवादहीनता से ही समस्याएं उत्पन्न होती हैं, उसे हर हाल में दूर किया जाएगा और कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिया जाएगा.
'जिम्मेदारी निभाने में मैं मास्टर हूं'
नवनियुक्त जेपीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी उन्हें दी है, पर वह पिछले 8 साल से जिम्मेदारी निभाने में मास्टर रहे हैं. कमिटी गठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कमिटी का गठन कर लिया जाएगा, 20 सूत्री को लेकर भी जो जिम्मेदारी मिली थी, उसे भी पूरा कर दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में भी वह अपनी कार्यकारी अध्यक्षों की टीम के साथ कोर्डिनेशन स्थापित करते हुए बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और आने वाले समय में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी.
संगठन और सरकार के साथ तालमेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार के साथ बेहतर तालमेल स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से हमेशा बढ़िया तालमेल रहा है, उसे और भी बेहतर बनाकर राज्य के विकास में पार्टी अपनी अहम भूमिका निभाएगी. आगे उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को मान सम्मान भी दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में राजेश ठाकुर एंड टीम देगी कांग्रेस को नई धार! चुनौतियां भी हैं बेशुमार
'पार्टी ने दिया बेहतर संदेश'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह एक कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर शीर्ष नेतृत्व में एक बेहतर संदेश दिया है, इससे कहीं ना कहीं लोगों में उत्साह का माहौल है. इसे देख पार्टी कार्यकर्ताओं में भी एक बड़ी उम्मीद जगी है. वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि सभी का साथ मिलेगा और सबके साथ कदम से कदम मिलाकर संगठन को मजबूत करते हुए सरकार के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राज्य के विकास में पार्टी अहम भूमिका निभाएगी.