रांची: झारखंड की पावर लिफ्टर सुजाता भगत ने एक बार फिर से पूरे विश्व में भारत का परचम लहराते हुए वर्ल्ड पुलिस गेम में स्वर्ण पदक जीता है. चीन के चेंगडू प्रांत में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में सुजाता ने सोमवार को बेंच प्रेस में 87.5 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण अपने नाम किया.
दो साल पहले जीता था गोल्ड
सुजाता भगत झारखंड पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थी. इसी महीने उन्होंने झारखंड पुलिस से वीआरएस लिया है. दो साल पहले लॉस एंजलिस में हुए वर्ल्ड पुलिस गेम में सुजाता ने दो स्वर्ण पदक जीते थे. इस बार झारखंड से सुजाता अकेली प्रतिभागी है. अभी उनको पुश फुल इवेंट में भी हिस्सा लेना है, जो 2 दिन बाद होगा. इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के पुलिस में शामिल खिलाड़ी भाग लेते हैं.
कौन है सुजाता भगत
सुजाता भगत को झारखंड की पावर लेडी कहा जाता है. पावर लिफ्टर के रूप में सुजाता भगत ने झारखंड पुलिस का विश्वभर में नाम रोशन तो किया ही है साथ ही कई स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम भी रोशन किया है. सुजाता भगत ने इसी महीने झारखंड पुलिस से वीआरएस ले लिया है. वीआरएस लेने के बाद सुजाता भगत ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कही थी कि वह अब अपने खेल पर और ज्यादा ध्यान देंगी. आखिरकार सुजाता ने अपनी बात को सच साबित किया है और एक बार फिर से वर्ल्ड पुलिस गेम में अपना पहला स्वर्ण जीत लिया.