ETV Bharat / city

Corona Vaccine Offer! झारखंड पुलिस की पेशकश- नक्सली सरेंडर करें और पाएं कोरोना टीका

देशभर के जंगलों छुप रहे नक्सलियों और उग्रवादी संगठनों (Naxalite and Extremist Organizations) पर भी कोरोना की मार पड़ी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 13 नक्सलियों की मौत बीमारी से हुई. पिछले दिनों ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई थी कि झारखंड में नक्सली कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) के लिए भटक रहे हैं. संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने नक्सलियों को वैक्सीन की पेशकश की, शर्त बस यही है कि वो सरेंडर करें और जेल में रहकर अपना इलाज कराएं.

police-offer-naxalites-will-get-corona-vaccine-after-surrender-in-jharkhand
नक्सली
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 9:03 PM IST

रांचीः कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका के बीच झारखंड में नक्सली संगठनों के लिए पुलिस ने बड़ा ऑफर (Police offered Naxalites) दिया है. वैसे नक्सली जो हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटेंगे, उनके इलाज की सारी व्यवस्था झारखंड पुलिस की तरफ से की जाएगी. इसके लिए पुलिस ने जेल में बंद कैदियों का भी हवाला दिया गया कि जेल में 90 प्रतिशत वैक्सीनेसन (Vaccination) हो चुका है.

इसे भी पढ़ें- मौत का खौफ: 'संजीवनी' की तलाश में जंगल-जंगल भटक रहा लाल आतंक

कोरोना (Corona) की मार देश-दुनिया में हर तबके पर पड़ी है. सुविधाओं से दूर दुर्गम जंगल और बीहड़ में रहने वाले नक्सलियों ने भी संक्रमण से अपनी जान गंवाई है. भाकपा माओवादियों की सेंट्रल कमिटी (Central Committee of CPI-Maoists) ने भी माना है कि उन्हें बीमारी की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा है. पत्र में उन्होंने बीमारी से कई नक्सलियों की मौत का जिक्र भी किया है. जिसमें केंद्रीय कमिटी सदस्य और तेलंगाना राज्य कमिटी (Telangana State Committee) के यापा नारायणा (Yapa Narayana) की मौत भी 21 जून 2021 को कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते हुए, इसका भी जिक्र है.

देखें पूरी खबर

पुलिस की बड़ी पेशकश
आतंक का पर्याय बने नक्सली संगठन अब कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण की तीसरे लहर की आशंका के बीच दहशत में हैं. यूं तो पूरा देश कहें या पूरी दुनिया ही कोरोना की तीसरे लहर की आशंका के बीच दहशत में हैं. लेकिन जंगल में रहकर चुनी हुई सरकार को हटाकर सत्ता में बैठने का ख्वाब देखने वाले माओवादियों (Maoists) का हाल कोरोना ने बेहाल कर दिया है. हालांकि तीसरी लहर के पहले नक्सलियों के पास एक गोल्डन चांस है, खुद की जान बचाने का. झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) की तरफ से नक्सलियों को कोरोना से बचकर जिंदगी गुजारने का बड़ा ऑफर दिया गया है. शर्त बस यही है कि वो मुख्यधारा में लौट आते हैं तो उनके इलाज की सारी व्यवस्था पुलिस की तरफ से की जाएगी.

jharkhand-police-offer-for-naxalites-do-surrender-and-get-corona-vaccine
क्या है झारखंड पुलिस की पेशकश


कहां कर सकते संपर्क हैं
प्रदेश में नक्सली जिस भी जिला या इलाके में हों, वो अपने नजदीकी थाना में सीधे संपर्क कर सकते हैं. अगर किसी बात की शंका है तो वो सीधे मुख्यालय से संपर्क कर खुद को कानून के हवाले कर सकते हैं. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि नक्सली संगठन लोकल थाना (Local Police Station) से लेकर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) तक किसी से भी संपर्क कर मुख्यधारा में जुड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह मुख्यधारा से जुड़ने के लिए पहले आत्मसमर्पण (Surrender) करें, उनके इलाज की सारी व्यवस्था पुलिस की ओर से की जाएगी.


जेल में 90 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन
झारखंड के अलग-अलग जेलों में बंद लगभग 1000 से अधिक नक्सली कैडरों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. आत्मसमर्पण कर चुके कुख्यात नक्सली कमांडर कुंदन पाहन (Naxalite Commander Kundan Pahan) हो या फिर बड़ा विकास, सभी जेल में रहते हुए वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके हैं. इसके अलावा झारखंड के सभी जिलों में 90% तक कैदियों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.


पुलिस का अनुमान आत्मसमर्पण में आएगी तेजी
झारखंड पुलिस की इस पेशकश ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नक्सली अपनी जान बचाने के लिए पुलिस की इस पेशकश के साथ आ सकते हैं. ताकि वो कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से अपनी जान बचा सके. झारखंड पुलिस के अधिकारियों को उम्मीद है कि कोरोना की तीसरी लहर के पहले कई बड़े नक्सली आत्मसमर्पण कर सकते हैं. माओवादियों के समर्पण कि शुरुआत हजारीबाग से हो चुकी है. आज यानी 8 जुलाई 2021 को हजारीबाग में तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. पुलिस मुख्यालय को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस नई आत्मसमर्पण नीति की पेशकश (Surrender Policy Offer) के कहत सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें- चतरा में कोरोना जांच कराने पहुंचा नक्सली, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


कोरोना की दूसरी लहर में नक्सली संगठव को भारी नुकसान
झारखंड में नक्सली संगठनों को कोरोना के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. भाकपा माओवादियों के सेंट्रल कमिटी की ओर से जारी पत्र में यह भी जिक्र है कि माओवादियों को बीमारी की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. खुफिया एजेंसियों की ओर से भी नक्सली संगठनों पर कोरोना के प्रभाव को लेकर एक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में सरायकेला-खरसांवा, रांची और चाईबासा के ट्राइजंक्सन में कोरोना के कारण दो माओवादी जोनल कमांडर की मौत हो चुकी है. वहीं दस से अधिक माओवादी दस्ते के कैडर कोरोना पॉजिटिव हैं. जानकारी के मुताबिक, कोविड के कारण छतीसगढ़ और झारखंड में माओवादी संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है. बस्तर में कोविड के कारण अबतक 13 से अधिक माओवादी अपनी जान गवां चुके हैं.

jharkhand-police-offer-for-naxalites-do-surrender-and-get-corona-vaccine
कोरोना से नक्सलियों को भारी नुकसान


इलाज के लिए बाहर निकलना हुआ मुश्किल
झारखंड में सक्रिय नक्सली संगठनों में कई कैडर कोरोना का शिकार हुए, जिनका इलाज ग्रामीण इलाकों में रहने वाले तथाकथित चिकित्सकों ने किया. इलाज के दौरान कई लोगों की मौत भी हुई. लेकिन मौत की खबर जंगल से बाहर नहीं गई. संक्रमण के दौरान वैसे इलाकों में पुलिस का मूवमेंट भी काफी बढ़ गया था, जहां नक्सलियों के होने का संदेह था. इस वजह से नक्सली बीमार होने के बावजूद अपना इलाज नहीं करवा पाए.

आधार कार्ड की वजह से नहीं लगा टीका
नक्ललियों को कोरोना का टीका ना लगने की वजह से एक और वजह सामने आई है. ऐसा नहीं है कि नक्सलियों ने अपने दम पर वैक्सीन लेने की कोशिश नहीं की. उन्होंने सुदूर ग्रामीण इलाके से टीकाकरण केंद्र को चुना भी. लेकिन उनका आधार कार्ड लिंक (Aadhar Card Link) होने की वजह से और पकड़े जाने के डर से उनके टीका लेने के मंसूबे पर पानी फिर गया.

इसे भी पढ़ें- दंतेवाड़ा SP का दावा- बड़े लीडर समेत सौ से ज्यादा नक्सली कोरोना की चपेट में, गांवों में बढ़ा खतरा


कैडरों से नहीं मिल रहे नेता
खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर के बाद माओवादियों के बड़े नेता अपने छोटे कैडरों से मिल नहीं रहे हैं. माओवादियों के बड़े नेताओं ने कैडरों से मुलाकात बंद कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने कोविड-19 के खतरे को लेकर दस्तों के स्वरूप में भी बदलाव कर दिया है. उन्होंने बीमारी की वजह से एक दूरी बना ली है ताकि खुद संक्रमण से बचे रह सके.

लेवी देने वालों से भी संपर्क नहीं
पुलिस रिपेार्ट के मुताबिक, भाकपा माओवादी ना सिर्फ अपने कैडर (Cadre) बल्कि लेवी देने वालों के भी संपर्क में नहीं आ रहे. जिससे संगठन को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. खुफिया एजेंसियों को मिली इनपुट के मुताबिक, सरायकेला-खरसावां, चाईबासा और रांची के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में माओवादियों ने अपना इलाज भी कराया है. केंद्रीय खुफिया विभाग को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना के कारण संक्रमित नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है या उनकी मौत का आंकड़ा भी बढ़ सकता है. राज्य पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, मृत नक्सलियों की संख्या के बारे में सत्यापन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- नक्सलियों पर कहर बरपा रहा कोरोना, संगठन में अफरा-तफरी, दो कमांडरों की मौत की खबर

नक्सलियों की ओर से जारी पत्र में क्या है
माओवादियों की ओर से जारी किए गए पत्र के मुताबिक, पिछले एक साल में देशभर में 160 माओवादियों की मौत पुलिस मुठभेड़ या अन्य वजहों से हुई है. माओवादियों की ओर से ही जारी आंकड़ों की मानें तो झारखंड-बिहार में 11 कैडर मारे गए हैं, सबसे अधिक मौते दंडकारण्य में हुई है, यहां 101 नक्सली कैडर मारे गए हैं. इसके अलावा ओडिशा में 14, महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में 8, आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्र में 11, पश्चिमी घाटी में एक और तेलंगाना में 14 कॉमरेड (Comrade) शहीद हुए, 160 में 30 महिला नक्सली भी शामिल हैं, जिनकी मौत हुई है.

jharkhand-police-offer-for-naxalites-do-surrender-and-get-corona-vaccine
भाकपा माओवादियों के जारी पत्र में क्या है
बीमारी की वजह से 13 मौतसेंट्रल कमिटी की ओर से जारी पत्र में यह भी जिक्र है कि माओवादियों को बीमारी की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, माना जा रहा है कि ये बीमारी कोविड-19 ही है. इसकी वजह से अब तक पूरे देश में 13 नक्सलियों की मौत हुई है. हालांकि 14 पन्नों के पत्र में माओवादियों ने अपने निचले कैडरों के नुकसान की जानकारी नहीं दी है. पत्र में यह भी लिखा गया है कि 21 जून 2021 को केंद्रीय कमिटी सदस्य और तेलंगाना राज्य कमिटी के यापा नारायणा की मौत भी कोरोना के संक्रमण के चलते हो गई.

रांचीः कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका के बीच झारखंड में नक्सली संगठनों के लिए पुलिस ने बड़ा ऑफर (Police offered Naxalites) दिया है. वैसे नक्सली जो हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटेंगे, उनके इलाज की सारी व्यवस्था झारखंड पुलिस की तरफ से की जाएगी. इसके लिए पुलिस ने जेल में बंद कैदियों का भी हवाला दिया गया कि जेल में 90 प्रतिशत वैक्सीनेसन (Vaccination) हो चुका है.

इसे भी पढ़ें- मौत का खौफ: 'संजीवनी' की तलाश में जंगल-जंगल भटक रहा लाल आतंक

कोरोना (Corona) की मार देश-दुनिया में हर तबके पर पड़ी है. सुविधाओं से दूर दुर्गम जंगल और बीहड़ में रहने वाले नक्सलियों ने भी संक्रमण से अपनी जान गंवाई है. भाकपा माओवादियों की सेंट्रल कमिटी (Central Committee of CPI-Maoists) ने भी माना है कि उन्हें बीमारी की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा है. पत्र में उन्होंने बीमारी से कई नक्सलियों की मौत का जिक्र भी किया है. जिसमें केंद्रीय कमिटी सदस्य और तेलंगाना राज्य कमिटी (Telangana State Committee) के यापा नारायणा (Yapa Narayana) की मौत भी 21 जून 2021 को कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते हुए, इसका भी जिक्र है.

देखें पूरी खबर

पुलिस की बड़ी पेशकश
आतंक का पर्याय बने नक्सली संगठन अब कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण की तीसरे लहर की आशंका के बीच दहशत में हैं. यूं तो पूरा देश कहें या पूरी दुनिया ही कोरोना की तीसरे लहर की आशंका के बीच दहशत में हैं. लेकिन जंगल में रहकर चुनी हुई सरकार को हटाकर सत्ता में बैठने का ख्वाब देखने वाले माओवादियों (Maoists) का हाल कोरोना ने बेहाल कर दिया है. हालांकि तीसरी लहर के पहले नक्सलियों के पास एक गोल्डन चांस है, खुद की जान बचाने का. झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) की तरफ से नक्सलियों को कोरोना से बचकर जिंदगी गुजारने का बड़ा ऑफर दिया गया है. शर्त बस यही है कि वो मुख्यधारा में लौट आते हैं तो उनके इलाज की सारी व्यवस्था पुलिस की तरफ से की जाएगी.

jharkhand-police-offer-for-naxalites-do-surrender-and-get-corona-vaccine
क्या है झारखंड पुलिस की पेशकश


कहां कर सकते संपर्क हैं
प्रदेश में नक्सली जिस भी जिला या इलाके में हों, वो अपने नजदीकी थाना में सीधे संपर्क कर सकते हैं. अगर किसी बात की शंका है तो वो सीधे मुख्यालय से संपर्क कर खुद को कानून के हवाले कर सकते हैं. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि नक्सली संगठन लोकल थाना (Local Police Station) से लेकर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) तक किसी से भी संपर्क कर मुख्यधारा में जुड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह मुख्यधारा से जुड़ने के लिए पहले आत्मसमर्पण (Surrender) करें, उनके इलाज की सारी व्यवस्था पुलिस की ओर से की जाएगी.


जेल में 90 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन
झारखंड के अलग-अलग जेलों में बंद लगभग 1000 से अधिक नक्सली कैडरों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. आत्मसमर्पण कर चुके कुख्यात नक्सली कमांडर कुंदन पाहन (Naxalite Commander Kundan Pahan) हो या फिर बड़ा विकास, सभी जेल में रहते हुए वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके हैं. इसके अलावा झारखंड के सभी जिलों में 90% तक कैदियों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.


पुलिस का अनुमान आत्मसमर्पण में आएगी तेजी
झारखंड पुलिस की इस पेशकश ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नक्सली अपनी जान बचाने के लिए पुलिस की इस पेशकश के साथ आ सकते हैं. ताकि वो कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से अपनी जान बचा सके. झारखंड पुलिस के अधिकारियों को उम्मीद है कि कोरोना की तीसरी लहर के पहले कई बड़े नक्सली आत्मसमर्पण कर सकते हैं. माओवादियों के समर्पण कि शुरुआत हजारीबाग से हो चुकी है. आज यानी 8 जुलाई 2021 को हजारीबाग में तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. पुलिस मुख्यालय को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस नई आत्मसमर्पण नीति की पेशकश (Surrender Policy Offer) के कहत सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें- चतरा में कोरोना जांच कराने पहुंचा नक्सली, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


कोरोना की दूसरी लहर में नक्सली संगठव को भारी नुकसान
झारखंड में नक्सली संगठनों को कोरोना के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. भाकपा माओवादियों के सेंट्रल कमिटी की ओर से जारी पत्र में यह भी जिक्र है कि माओवादियों को बीमारी की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. खुफिया एजेंसियों की ओर से भी नक्सली संगठनों पर कोरोना के प्रभाव को लेकर एक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में सरायकेला-खरसांवा, रांची और चाईबासा के ट्राइजंक्सन में कोरोना के कारण दो माओवादी जोनल कमांडर की मौत हो चुकी है. वहीं दस से अधिक माओवादी दस्ते के कैडर कोरोना पॉजिटिव हैं. जानकारी के मुताबिक, कोविड के कारण छतीसगढ़ और झारखंड में माओवादी संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है. बस्तर में कोविड के कारण अबतक 13 से अधिक माओवादी अपनी जान गवां चुके हैं.

jharkhand-police-offer-for-naxalites-do-surrender-and-get-corona-vaccine
कोरोना से नक्सलियों को भारी नुकसान


इलाज के लिए बाहर निकलना हुआ मुश्किल
झारखंड में सक्रिय नक्सली संगठनों में कई कैडर कोरोना का शिकार हुए, जिनका इलाज ग्रामीण इलाकों में रहने वाले तथाकथित चिकित्सकों ने किया. इलाज के दौरान कई लोगों की मौत भी हुई. लेकिन मौत की खबर जंगल से बाहर नहीं गई. संक्रमण के दौरान वैसे इलाकों में पुलिस का मूवमेंट भी काफी बढ़ गया था, जहां नक्सलियों के होने का संदेह था. इस वजह से नक्सली बीमार होने के बावजूद अपना इलाज नहीं करवा पाए.

आधार कार्ड की वजह से नहीं लगा टीका
नक्ललियों को कोरोना का टीका ना लगने की वजह से एक और वजह सामने आई है. ऐसा नहीं है कि नक्सलियों ने अपने दम पर वैक्सीन लेने की कोशिश नहीं की. उन्होंने सुदूर ग्रामीण इलाके से टीकाकरण केंद्र को चुना भी. लेकिन उनका आधार कार्ड लिंक (Aadhar Card Link) होने की वजह से और पकड़े जाने के डर से उनके टीका लेने के मंसूबे पर पानी फिर गया.

इसे भी पढ़ें- दंतेवाड़ा SP का दावा- बड़े लीडर समेत सौ से ज्यादा नक्सली कोरोना की चपेट में, गांवों में बढ़ा खतरा


कैडरों से नहीं मिल रहे नेता
खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर के बाद माओवादियों के बड़े नेता अपने छोटे कैडरों से मिल नहीं रहे हैं. माओवादियों के बड़े नेताओं ने कैडरों से मुलाकात बंद कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने कोविड-19 के खतरे को लेकर दस्तों के स्वरूप में भी बदलाव कर दिया है. उन्होंने बीमारी की वजह से एक दूरी बना ली है ताकि खुद संक्रमण से बचे रह सके.

लेवी देने वालों से भी संपर्क नहीं
पुलिस रिपेार्ट के मुताबिक, भाकपा माओवादी ना सिर्फ अपने कैडर (Cadre) बल्कि लेवी देने वालों के भी संपर्क में नहीं आ रहे. जिससे संगठन को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. खुफिया एजेंसियों को मिली इनपुट के मुताबिक, सरायकेला-खरसावां, चाईबासा और रांची के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में माओवादियों ने अपना इलाज भी कराया है. केंद्रीय खुफिया विभाग को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना के कारण संक्रमित नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है या उनकी मौत का आंकड़ा भी बढ़ सकता है. राज्य पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, मृत नक्सलियों की संख्या के बारे में सत्यापन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- नक्सलियों पर कहर बरपा रहा कोरोना, संगठन में अफरा-तफरी, दो कमांडरों की मौत की खबर

नक्सलियों की ओर से जारी पत्र में क्या है
माओवादियों की ओर से जारी किए गए पत्र के मुताबिक, पिछले एक साल में देशभर में 160 माओवादियों की मौत पुलिस मुठभेड़ या अन्य वजहों से हुई है. माओवादियों की ओर से ही जारी आंकड़ों की मानें तो झारखंड-बिहार में 11 कैडर मारे गए हैं, सबसे अधिक मौते दंडकारण्य में हुई है, यहां 101 नक्सली कैडर मारे गए हैं. इसके अलावा ओडिशा में 14, महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में 8, आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्र में 11, पश्चिमी घाटी में एक और तेलंगाना में 14 कॉमरेड (Comrade) शहीद हुए, 160 में 30 महिला नक्सली भी शामिल हैं, जिनकी मौत हुई है.

jharkhand-police-offer-for-naxalites-do-surrender-and-get-corona-vaccine
भाकपा माओवादियों के जारी पत्र में क्या है
बीमारी की वजह से 13 मौतसेंट्रल कमिटी की ओर से जारी पत्र में यह भी जिक्र है कि माओवादियों को बीमारी की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, माना जा रहा है कि ये बीमारी कोविड-19 ही है. इसकी वजह से अब तक पूरे देश में 13 नक्सलियों की मौत हुई है. हालांकि 14 पन्नों के पत्र में माओवादियों ने अपने निचले कैडरों के नुकसान की जानकारी नहीं दी है. पत्र में यह भी लिखा गया है कि 21 जून 2021 को केंद्रीय कमिटी सदस्य और तेलंगाना राज्य कमिटी के यापा नारायणा की मौत भी कोरोना के संक्रमण के चलते हो गई.
Last Updated : Jul 8, 2021, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.