ETV Bharat / city

कोरोना के खिलाफ जंग जारी, झारखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 8.30 करोड़ रुपए - झारखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 8.30 करोड़

कोरोना संकट से निपटने के लिए झारखंड पुलिस के तमाम कर्मियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एल ख्यांगते और डीजीपी एमवी राव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 8.30 करोड़ रुपए का चेक सौंपा.

Jharkhand police, झारखंड पुलिस
चेक सौंपते डीजीप व अन्य
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 11:24 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस के तमाम कर्मियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. शुक्रवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एल ख्यांगते, डीजीपी एमवी राव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 8.30 करोड़ रुपए का चेक सौंपा.

मुख्यमंत्री ने जताया आभार
मुख़्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में एक ट्वीट कर पुलिसकर्मियों का आभार भी जताया. मुख्यमंत्री ने लिखा कि झारखंड पुलिस के जांबाज साथी ना केवल जनता की रक्षा कर रहे हैं बल्कि उनके सुख-दुख में भी पूरी तरह उनके साथ हैं. इस आपदा की घड़ी में अपने कार्यों से ना केवल इन्होंने जनता का दिल जीता बल्कि पूरे देश के सामने एक मिसाल भी कायम की है.

ये भी पढ़ें- हिंदपीढ़ी में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 59


पुलिस की अहम है भूमिका
बता दें कि कोरोना वायरस से उपजे महासंकट के बीच झारखंड पुलिस के अधिकारी और जवान संकट मोचन के रूप में उभरे हैं झारखंड पुलिस का पूरा महकमा राज्य भर में आम लोगों की सेवा के लिए लगातार काम कर रहा है. झारखंड के सभी थानों में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है, यहां गरीब और वैसे लोग जिनकी रोजी रोजगार लॉकडाउन के वजह से छिन गई है उनके खाने का इंतजाम किया गया है. यही नहीं पुलिस के कई अधिकारी और जवान अपने परिवार से दूर रहकर 24 घंटे आम लोगों की सेवा में लगे हुए हैं ताकि वे कोरोना वायरस के संक्रमण बच सकें.

रांची: झारखंड पुलिस के तमाम कर्मियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. शुक्रवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एल ख्यांगते, डीजीपी एमवी राव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 8.30 करोड़ रुपए का चेक सौंपा.

मुख्यमंत्री ने जताया आभार
मुख़्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में एक ट्वीट कर पुलिसकर्मियों का आभार भी जताया. मुख्यमंत्री ने लिखा कि झारखंड पुलिस के जांबाज साथी ना केवल जनता की रक्षा कर रहे हैं बल्कि उनके सुख-दुख में भी पूरी तरह उनके साथ हैं. इस आपदा की घड़ी में अपने कार्यों से ना केवल इन्होंने जनता का दिल जीता बल्कि पूरे देश के सामने एक मिसाल भी कायम की है.

ये भी पढ़ें- हिंदपीढ़ी में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 59


पुलिस की अहम है भूमिका
बता दें कि कोरोना वायरस से उपजे महासंकट के बीच झारखंड पुलिस के अधिकारी और जवान संकट मोचन के रूप में उभरे हैं झारखंड पुलिस का पूरा महकमा राज्य भर में आम लोगों की सेवा के लिए लगातार काम कर रहा है. झारखंड के सभी थानों में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है, यहां गरीब और वैसे लोग जिनकी रोजी रोजगार लॉकडाउन के वजह से छिन गई है उनके खाने का इंतजाम किया गया है. यही नहीं पुलिस के कई अधिकारी और जवान अपने परिवार से दूर रहकर 24 घंटे आम लोगों की सेवा में लगे हुए हैं ताकि वे कोरोना वायरस के संक्रमण बच सकें.

Last Updated : Apr 24, 2020, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.