रांचीः भाकपा माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो (ईआरबी) ने 26 अप्रैल को भारत बंद बुलाया है. भारत बंद के एक दिन पहले यानी रविवार को नक्सलियों ने झारखंड के कई जिलों में पत्थरबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश की. इसके साथ ही जगह-जगह पोस्टर लगाया है, जिसपर बंद की सूचना दी गई है. नक्सलियों के भारत बंद के एलान के बाद झारखंड पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
![naxalites-announced-india-shutdown-on-26-april](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-03-naxalband-photo-7200748_25042021142838_2504f_1619341118_294.jpg)
यह भी पढ़ेंः खूंटी में नक्सली पोस्टर से दहशत, 26 अप्रैल को बुलाया भारंत बंद
पोस्टरबाजी से दहशत
बंद के एक दिन पहले माओवादियों ने नक्सल प्रभावित खूंटी जिला में जमकर पोस्टरबाजी की है. पोस्टर और बैनर के माध्यम से नक्सलियों ने अपने साथियों की मौत का बदला लेने का ऐलान किया. साथ ही 26 अप्रैल के बंद को आम लोगों से सफल बनाने की अपील भी की है. रविवार की सुबह खूंटी के मूरहू में नक्सलियों की ओर से चिपकाए गए पोस्टर पर लोगों की नजर पड़ी, जिससे लोगों में दहशत है. पोस्टर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल पोस्टर को हटाया गया.
माओवादियों ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति
माओवादियों के प्रवक्ता संकेत और अभय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. प्रेस विज्ञप्ति में संकेत ने कहा है कि भाजपा की मौजूदा सरकार को नेस्तनाबूद करने की जरूरत है. संकेत ने सुरक्षाबलों पर आरोप लगाया है कि बिहार के गया जिला में 16 मार्च 2021 को एसपीओ को जहर खिलाकर अमरेश कुमार भोक्ता, उदय पासवान, सीता भुइयां और शिवपूजन यादव को बेहोश किया. इसके बाद मुठभेड़ कह कर सभी की हत्या कर दी गई. इसको लेकर भाकपा माओवादियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद बुलाया गया है, जिसमें आमलोग मदद करें.
क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने का निर्देश
नक्सलियों का बंद रविवार की आधी रात से शुरू हो जाएगा. बंद को लेकर रेलवे और झारखंड पुलिस सर्तक हो गई है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी को सर्तकता के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने जिला के सभी एसपी को अलर्ट रहने और अति संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से मिले निर्देश को लेकर अति संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई है.