रांची: निजी स्कूलों प्रबंधकों के साथ राज्य सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख(Agriculture Minister Badal Patralekh) की ओर से सम्मेलन आयोजित करने पर झारखंड अभिभावक संघ(Jharkhand Parents Association) भड़क गया है. अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि मंत्री और यह सरकार राज्य के प्राइवेट स्कूलों का अनुचित समर्थन कर रहे हैं. अजय राय ने मीडिया से कहा कि अभिभावकों की चिंता न तो इस सरकार को है और न ही राज्य सरकार के किसी भी मंत्री को.
ये भी पढ़ें- राज्य सरकार अपने ही बनाये गए कानून को प्राइवेट स्कूलों में लागू करा पाने में विफलः पेरेंट्स एसोसिएशन
दोहरी नीति छोड़ जनहित में करें काम: अजय राय
झारखंड अभिभावक संघ (Jharkhand Parents Association) के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मंत्री बादल पत्रलेख को राज्य के प्राइवेट स्कूलों (Private School) की आर्थिक हालात की तो चिंता है. लेकिन राज्य के लाखों लाख बेरोजगार अभिभावक जिनके बच्चों को ऑनलाइन क्लास(Online class) से वंचित किया जा रहा है, उनकी चिंता नहीं है.
अजय राय ने यह भी कहा कि एक ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से अभिभावकों के समर्थन में फीस माफ करने की बात करती हैं. वहीं झारखंड राज्य के कृषि मंत्री स्कूलों के समर्थन में उतर आए हैं. लगातार सरकार के समक्ष राज्य के अभिभावक गुहार लगा रहे हैं. लेकिन बच्चों के भविष्य को बचाने पर राज्य सरकार के मंत्रियों और आला अधिकारियों को कोई चिंता नहीं है. उन्होंने सरकार से अपील की कि दोहरी नीति छोड़ कर जनहित में काम करें.