रांची: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सीबीआई के खिलाफ धरना पर बैठने के मामले पर झारखंड के विपक्षी दलों ने उनका समर्थन किया है. तो बीजेपी ने कड़े शब्दों में विरोध दर्ज किया है. विपक्ष ने उनके समर्थन में बंगाल जाने की बात भी कही है.
जेवीएम विधायक प्रदीप यादव
जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि जान बूझकर सरकार अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई करवा रही है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं लोकतंत्र खतरे में है. उसे बचाने के लिए ममता बनर्जी ने विरोध शुरू किया है. वो बधाई के पात्र हैं.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी
वहीं, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि ममता बनर्जी के आंदोलन के साथ पूरा विपक्ष है और सभी उनके समर्थन में बंगाल जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीबीआई का इस तरह से हस्तक्षेप की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है.
जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी
जबकि, जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि वर्तमान सरकार विपक्ष विहीन लोकतंत्र बनाना चाहती है, जो संभव नहीं है. गुपचुप तरीके से सीबीआई से कार्रवाई कराना गलत है.
ये भी पढ़ें- कोडरमा: निजी क्लीनिक में जमकर मारपीट, डॉक्टर को भी पकड़ मरीज के परिजनों ने धोया
बीजेपी विधायक अशोक कुमार
इस मुद्दे पर सत्ता धारी बीजेपी विधायक अशोक कुमार ने कहा कि ममता बनर्जी का विरोध पूरी तरह से गलत है. अगर चिटफंड घोटाला हुआ है तो जांच होनी चाहिए. तब ही भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब सीबीआई ने नौ घंटे पूछताछ की थी. अब विपक्ष से सीबीआई जांच में सहयोग चाहती है तो संविधान खतरे में कैसे आ गया.