आज से खुलेंगे स्कूल
झारखंड में आज से स्कूलों में रौनक लौटेगी. 22 माह बाद राज्य के 17 जिलों के प्राइमरी स्कूलों में रौनक लौटेगी. लेकिन रांची समेत सात जिलों को अभी भी इंतजार करना है. हालांकि इन 7 जिलों में आज से 9वीं कक्षा से ऊपर की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.
धनबाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस समारोह
झारखंड मुक्ति मोर्चा आज धनबाद में अपना स्थापना दिवस समारोह मनाएगा. यह झामुमो का 50वां स्थापना दिवस समारोह होगा. हालांकि इसमें केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन शामिल नहीं हो पाएंगे. कोरोना की वजह से सांकेतिक रूप से स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. सीमित संख्या में लोग शामिल होंगे.
झारखंड में आज होगी बारिश
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज झारखंड में बारिश के आसार हैं. शनिवार को मौसम साफ रहेगा, जिससे राज्य में फिर से ठंड बढ़ेगी. राज्य के ज्यादातर इलाके में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होगी. जबकि संथाल परगना इलाके में भारी बारिश का अनुमान है.
विश्व कैंसर दिवस आज
विश्व कैंसर दिवस आज है. दुनियाभर में चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. यह दिन लोगों को कैंसर के लक्षण और बचाव के उपाय के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से मनाया जाता है. विश्व कैंसर दिवस पर दुनियाभर में इस जानलेवा बीमारी को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
पीएम मोदी आज यूपी में वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल माध्यम से रैली (PM Modi digital rally today) को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बताया कि पीएम मोदी वर्चुअल रैली में मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और हापुड़ जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को संबोधित करेंगे.