झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- झारखंड विधानसभा के मानसूत्र सत्र का दूसरा दिन
आज झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है. विधान सभा में नमाज कक्ष आवंटित करने के मुद्दे को लेकर हंगामे के आसार हैं.
- झारखंड विधानसभा में पेश होगा अनुपूरक बजट
मानसून सत्र के दौरान आज सरकार की ओर से प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी होगा. इसमें विधायक मुख्यमंत्री से नीतिगत सवाल पूछ सकते हैं.
- हाई कोर्ट में हेबियस कॉर्पस याचिका पर सुनवाई
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल के सलाहकार सुनील तिवारी से जुड़े चैता बेदिया की हेबियस कॉर्पस याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस एके सिंह और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
- बिहार के सीएम नीतीश का जनता दरबार आज
सीएम नीतीश कुमार आज फिर जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनेंगे. वे आज 200 लोगों की शिकायतें सुनेंगे और उसका ऑन द स्पॉट समाधान करेंगे. कोरोना महामारी के कारण इस बार सीएम के जनता दरबार में खास एहतियात बरती जा रही है.
- बिहार में आज 6 सदस्यीय केंद्रीय टीम का दौरा
बिहार में बाढ़ से तबाही का जायजा लेने के लिए आज 6 सदस्यीय टीम प्रभावित जिलों का दौरा करेगी, बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेगी केंद्रीय टीम
- आज से खुलेगा जेएनयू
आज से चरणबद्ध तरीके से जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी को खोला जाएगा. कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद ये फैसला लिया गया.
- आज स्वास्थ्यकर्मियों से पीएम मोदी करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. कार्यक्रम में वे अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने में अपना योगदान दिया है.
- नौसेना उड्डयन आज राष्ट्रपति के रंग से सम्मानित होगा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गोवा में भारतीय नौसेना के जहाज हंसा में होने वाली औपचारिक परेड में शामिल होंगे. इस दौरान राष्ट्रपति भारतीय नौसेना के उड्डयन को राष्ट्रपति के रंग आवंटित करेंगे. राष्ट्रपति का रंग राष्ट्र के लिए असाधारण सेवा के सम्मान में एक सैन्य इकाई को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है.