ETV Bharat / city

27 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - झारखंड न्यूज टुडे

परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की जयंती, राष्ट्रीय युवा शक्ति का धरना, आज पीएम मोदी करेंगे मन की बात, गृह मंत्री अमित शाह के नार्थ ईस्ट दौरे का दूसरा दिन, पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा कमेटी की बैठक,

jharkhand news today
झारखंड न्यूज टुडे
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Dec 27, 2020, 7:41 AM IST

  • परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की जयंती

शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की आज जयंती है. 1942 को गुमला के जारी गांव में अल्बर्ट एक्का का जन्म हुआ था. 1962 में वो भारतीय सेना में शामिल हुए. 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में वो शहीद हो गए. मरणोपराण्त उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा गया.

27 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें
  • राष्ट्रीय युवा शक्ति का धरना

परमवीर अल्बर्ट एक्का की जयंती पर राष्ट्रीय युवा शक्ति के तत्वधान में रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर एकदिवसीय धरना दिया जाएगा. सभी शहीद स्मारक एवं शहीद स्थलों के अच्छे रखरखाव को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया जाएगा.

  • आज पीएम मोदी करेंगे मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे. यह इस साल का आखिरी मन की बात कार्यक्रम होगा. अपने संबोधन में वे अहम विषयों का जिक्र कर सकते हैं. इनमें किसान आंदोलन, बीत रहा वर्ष 2020, नए साल 2021 का आगमन, कोरोना संकट, नए साल में कोरोना की नई लहर से सतर्क रहने संबंधी बातों पर वे चर्चा कर सकते हैं.

  • गृह मंत्री अमित शाह के नार्थ ईस्ट दौरे का दूसरा दिन

गृह मंत्री अमित शाह के नार्थ ईस्ट दौरे का आज दूसरा दिन हैं. आज शाह इंफाल का दौरा करेंगे. वहां वे रैली को करेंगे संबोधित करेंगे. रैली के बाद शाह स्थानीय आदिवासियों से मुलाकात कर सकते हैं.

  • पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा कमेटी की बैठक

पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा कमेटी की बैठक होगी. बैठक में वेतमान व स्थायीकरण की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी.

  • बीपीएससी की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन

बिहार में आज बीपीएससी की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में तकरीबन साढ़े चार लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. प्रदेशभर में परीक्षा को लेकर 888 सेंटर बनाए गये हैं.

  • हजारीबाग में टोल प्लाजा का विरोध

हजारीबाग जिले में 34 किलोमीटर की परिधि में एक ही जिले में 2 टोल टैक्स नाका स्थापित करने के बाद विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं. हजारीबाग के हवाई अड्डा नगवा के निकट टोल बनाया गया है. वहीं दूसरा टोल बरही अनुमंडल के रसोईया धमना में है. दोनों की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है. ऐसे में टोल लगाने को लेकर विरोध दर्ज किया गया है. आज झारखंड सरकार के मंत्री भी पहुंचेंगे टोल प्लाजा, ग्रामीणों से बातचीत करेंगे.

  • विधानसभा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक

मध्य प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होना तय हुआ है. इससे पहले आज एक सर्वदलीय बैठक की जाएगी. बता दें पहले यह बैठक 26 दिसंबर को होनी थी, जिसे एक दिन के लिए टाल दिया गया था.

  • छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल की जांजगीर यात्रा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जांजगीर यात्रा, पामगढ़ में सतनामी समाज कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  • AUS vs IND टेस्ट का दूसरा दिन

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहले दिन आस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी कर 195 रन पर सिमट गई. जबकि भारत ने पहले दिन 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए.

  • परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की जयंती

शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की आज जयंती है. 1942 को गुमला के जारी गांव में अल्बर्ट एक्का का जन्म हुआ था. 1962 में वो भारतीय सेना में शामिल हुए. 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में वो शहीद हो गए. मरणोपराण्त उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा गया.

27 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें
  • राष्ट्रीय युवा शक्ति का धरना

परमवीर अल्बर्ट एक्का की जयंती पर राष्ट्रीय युवा शक्ति के तत्वधान में रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर एकदिवसीय धरना दिया जाएगा. सभी शहीद स्मारक एवं शहीद स्थलों के अच्छे रखरखाव को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया जाएगा.

  • आज पीएम मोदी करेंगे मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे. यह इस साल का आखिरी मन की बात कार्यक्रम होगा. अपने संबोधन में वे अहम विषयों का जिक्र कर सकते हैं. इनमें किसान आंदोलन, बीत रहा वर्ष 2020, नए साल 2021 का आगमन, कोरोना संकट, नए साल में कोरोना की नई लहर से सतर्क रहने संबंधी बातों पर वे चर्चा कर सकते हैं.

  • गृह मंत्री अमित शाह के नार्थ ईस्ट दौरे का दूसरा दिन

गृह मंत्री अमित शाह के नार्थ ईस्ट दौरे का आज दूसरा दिन हैं. आज शाह इंफाल का दौरा करेंगे. वहां वे रैली को करेंगे संबोधित करेंगे. रैली के बाद शाह स्थानीय आदिवासियों से मुलाकात कर सकते हैं.

  • पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा कमेटी की बैठक

पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा कमेटी की बैठक होगी. बैठक में वेतमान व स्थायीकरण की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी.

  • बीपीएससी की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन

बिहार में आज बीपीएससी की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में तकरीबन साढ़े चार लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. प्रदेशभर में परीक्षा को लेकर 888 सेंटर बनाए गये हैं.

  • हजारीबाग में टोल प्लाजा का विरोध

हजारीबाग जिले में 34 किलोमीटर की परिधि में एक ही जिले में 2 टोल टैक्स नाका स्थापित करने के बाद विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं. हजारीबाग के हवाई अड्डा नगवा के निकट टोल बनाया गया है. वहीं दूसरा टोल बरही अनुमंडल के रसोईया धमना में है. दोनों की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है. ऐसे में टोल लगाने को लेकर विरोध दर्ज किया गया है. आज झारखंड सरकार के मंत्री भी पहुंचेंगे टोल प्लाजा, ग्रामीणों से बातचीत करेंगे.

  • विधानसभा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक

मध्य प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होना तय हुआ है. इससे पहले आज एक सर्वदलीय बैठक की जाएगी. बता दें पहले यह बैठक 26 दिसंबर को होनी थी, जिसे एक दिन के लिए टाल दिया गया था.

  • छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल की जांजगीर यात्रा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जांजगीर यात्रा, पामगढ़ में सतनामी समाज कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  • AUS vs IND टेस्ट का दूसरा दिन

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहले दिन आस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी कर 195 रन पर सिमट गई. जबकि भारत ने पहले दिन 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए.

Last Updated : Dec 27, 2020, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.