झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक, सांगठनिक मजबूती पर होगी चर्चा - झारखंड न्यूज
रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा की आज बैठक होगी(Jharkhand Mukti Morcha meeting in ranchi ). बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात और सांगठनिक मजबूती पर चर्चा की जाएगी.
रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक आज होगी(Jharkhand Mukti Morcha meeting in ranchi). जिसकी अध्यक्षता जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन करेंगे. केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः झामुमो की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक सात अक्टूबर को, कई विषयों पर होगी चर्चा
झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक आज रांची में हो रही है. बैठक की अध्यक्षता शिबू सोरेन करेंगे. बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सीएम हेमंत सोरेन के अलावा तमाम वरीय पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, प्रखंड अध्यक्ष और प्रखंड सचिव भी शामिल होंगे. इसके अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु सहित कई राज्यों के पार्टी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. बैठक में जेएमएम सदस्यता अभियान (JMM Membership Campaign) समेत कई विषयों पर चर्चा होगी. झारखंड में चल रहे राजनीतिक अस्थिरता के दौर के बीच सत्ताधारी दल की इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
हालांकि बैठक को लेकर कहा ज रहा है कि इसमें पार्टी के सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा होगी. लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि बैठक में उन तमाम मुद्दों पर भी चर्चा होगी, जिससे राज्य की राजनीति गर्मा हुई है. माना जा रहा है कि बैठक में संगठन मजबूती के साथ-साथ राज्य सरकार के कार्यों को जन- जन तक पहुंचाने को लेकर भी निर्देश दिए जाएंगे. इसके अलावा पार्टी नेताओं को निर्देश दिया जा सकता है कि वो विपक्ष की साजिशों का मुंहतोड़ जवाब दें.