रांची: राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है, उससे पहले रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास पर झामुमो के विधायकों-सांसदों के साथ औपचारिक बैठक हुई. जिसमे सभी विधायकों और सांसदों को शिबू सोरेन ने एक बार फिर अपना फैसला सुनाया और द्रौपदी मुर्मू को वोट करने का निर्देश दिया. इस बैठक में मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी उपस्थित थे. बैठक में यह फैसला लिया गया कि पार्टी के सभी 30 विधायक पहले विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में एकजुट होंगे और फिर वहां से एक साथ मतदान करने के लिए निकलेंगे.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव 2022ः ...तो इस वजह से झामुमो ने द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोटिंग का लिया फैसला!
झामुमो के लोकसभा सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन और महुआ माजी संसद भवन स्थित मतदान केंद्र पर द्रौपदी मुर्मू को वोट करेंगे. तीनों सांसद आज शाम या फिर कल सुबह की सेवा विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई झामुमो की औपचारिक बैठक में शिबू सोरेन के साथ साथ हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन, स्टीफन मरांडी, सरफराज आलम, महुआ माजी, विजय हांसदा, मथुरा महतो, नलिन सोरेन, जोबा मांझी, हफीजुल हसन, लोबिन हेम्ब्रम सहित कई विधायक उपस्थित रहे जबकि सीता सोरेन, चमरा लिंडा, सुदिव्य कुमार सोनू सहित कुछ अन्य विधायक आज की बैठक में अलग अलग कारणों से शामिल नहीं हो सके.
पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बैठक में सभी विधायकों और सांसदों को गुरुजी ने फिर एक बार अपने फैसले से अवगत कराते हुए द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट करने का निर्देश जारी किया है. झामुमों, विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल हुआ था और विपक्ष की ओर से साझा उम्मीवार देने के प्रस्ताव पर सहमति दी थी, लेकिन भाजपा की ओर से झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का नाम आगे किए जाने के बाद झामुमो ने यू टर्न ले लिया और UPA में रहते हुए भी भाजपा और एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी.