ETV Bharat / city

देवघर और रांची में आवासीय कॉलोनी बनाने की तैयारी में आवास बोर्ड, जानिए कैसा होगा आपके सपनों का घर

झारखंड राज्य आवास बोर्ड देवघर और रांची में आवासीय कॉलोनी बनाने की तैयारी में है. सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद बोर्ड ने इसकी कवायद शुरू कर दी है.

Jharkhand Housing Board is preparing to build residential colony at Deoghar and Ranchi
Jharkhand Housing Board is preparing to build residential colony at Deoghar and Ranchi
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:12 PM IST

रांचीः झारखंड आवास बोर्ड की जमीन और फ्लैट्स भले ही देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील होकर अतिक्रमण का शिकार हो रहा हो. लेकिन इन सबके बीच एक नया आवासीय कॉलोनी जरूर बनाने की तैयारी की जा रही है. सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने इसकी कवायद शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड राज्य आवास बोर्ड अपने गठन के उद्देश्य से है भटका, PPP मोड पर बने मकान और फ्लैट्स के दाम छू रहे आसमान

झारखंड राज्य आवास बोर्ड (Jharkhand State Housing Board) को सरकार से 301 एकड़ जमीन धुर्वा में मिली है. जिसमें पहले चरण में 100 एकड़ में नया आवासीय कॉलोनी धुर्वा में स्मार्ट सिटी के पास बनाने की तैयारी है. नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे (Urban Development Secretary Vinay Kumar Choubey) के अनुसार यहां आवास बोर्ड बड़ी आवासीय कॉलोनी डेवलप करेगा. इस कॉलोनी में अलग-अलग कैटेगरी में फ्लैट का निर्माण कराया जाएगा. फ्लैट्स की खरीदारी के लिए ऑनलाइन ऑक्शन होगा, आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगी.



नये आवासीय कॉलोनी में रहेगी सारी सुविधा
आवासीय कॉलनी के कैंपस में पार्क, हेल्थ सेंटर के अलावा अन्य सभी जरूरत की सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे कि यहां रहने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो. इसके अलावा आवास बोर्ड की इस नयी सोसायटी की हर कैटेगरी के लिए फ्लैट बनेंगे‌. जिसमें लो इनकम ग्रुप (एलआईजी), मिडिल इनकम ग्रुप (एमआईजी) और हाई इनकम ग्रुप (एचआईजी) के लिए अलग-अलग फ्लैट होंगे. अलग-अलग कैटेगरी के फ्लैट के लिए बोर्ड की ओर से एक न्यूनतम राशि निर्धारित की जाएगी.



नवंबर से ऑनलाइन बुकिंग की तैयारी
यहां आवास की चाहत रखने वालों को ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. आवास बोर्ड की ओर से इसकी प्रक्रिया नवंबर में शुरु किये जाने की संभावना है. आवेदन से लेकर लॉटरी और आवंटन भी ऑनलाइन किया जाएगा. वहीं आवास बोर्ड के कितने आवास खाली पड़े हैं, इसकी जानकारी भी लोगों को मिल जाएगी, जिससे वो आवेदन कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- झारखंडः राज्य आवास बोर्ड निजी बिल्डरों की तर्ज पर फ्लैट बेचेगा, सभी वर्गों को आसान कीमत में मिलेंगे


देवघर में भी बनेंगे आवासीय परिसर
कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद देवघर में आवास बोर्ड की ओर से 58 एकड़ में आवासीय कॉलोनी बनाने का रास्ता साफ हो गया है. यहां पर बोर्ड को रेसीडेंशियल एरिया को डेवलप करना है. फ्लैट के खरीदारों के लिए सारी सुविधाएं एक ही कैंपस में उपलब्ध कराने की योजना है. रेसीडेंशियल एरिया को डेवलपमेंट करने का काम बोर्ड करेगा. इसके लिए कंसल्टेंट एजेंसी का सेलेक्शन करने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे रेसीडेंशियल एरिया में सोसायटी को बसाया जाए.

रांचीः झारखंड आवास बोर्ड की जमीन और फ्लैट्स भले ही देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील होकर अतिक्रमण का शिकार हो रहा हो. लेकिन इन सबके बीच एक नया आवासीय कॉलोनी जरूर बनाने की तैयारी की जा रही है. सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने इसकी कवायद शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड राज्य आवास बोर्ड अपने गठन के उद्देश्य से है भटका, PPP मोड पर बने मकान और फ्लैट्स के दाम छू रहे आसमान

झारखंड राज्य आवास बोर्ड (Jharkhand State Housing Board) को सरकार से 301 एकड़ जमीन धुर्वा में मिली है. जिसमें पहले चरण में 100 एकड़ में नया आवासीय कॉलोनी धुर्वा में स्मार्ट सिटी के पास बनाने की तैयारी है. नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे (Urban Development Secretary Vinay Kumar Choubey) के अनुसार यहां आवास बोर्ड बड़ी आवासीय कॉलोनी डेवलप करेगा. इस कॉलोनी में अलग-अलग कैटेगरी में फ्लैट का निर्माण कराया जाएगा. फ्लैट्स की खरीदारी के लिए ऑनलाइन ऑक्शन होगा, आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगी.



नये आवासीय कॉलोनी में रहेगी सारी सुविधा
आवासीय कॉलनी के कैंपस में पार्क, हेल्थ सेंटर के अलावा अन्य सभी जरूरत की सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे कि यहां रहने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो. इसके अलावा आवास बोर्ड की इस नयी सोसायटी की हर कैटेगरी के लिए फ्लैट बनेंगे‌. जिसमें लो इनकम ग्रुप (एलआईजी), मिडिल इनकम ग्रुप (एमआईजी) और हाई इनकम ग्रुप (एचआईजी) के लिए अलग-अलग फ्लैट होंगे. अलग-अलग कैटेगरी के फ्लैट के लिए बोर्ड की ओर से एक न्यूनतम राशि निर्धारित की जाएगी.



नवंबर से ऑनलाइन बुकिंग की तैयारी
यहां आवास की चाहत रखने वालों को ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. आवास बोर्ड की ओर से इसकी प्रक्रिया नवंबर में शुरु किये जाने की संभावना है. आवेदन से लेकर लॉटरी और आवंटन भी ऑनलाइन किया जाएगा. वहीं आवास बोर्ड के कितने आवास खाली पड़े हैं, इसकी जानकारी भी लोगों को मिल जाएगी, जिससे वो आवेदन कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- झारखंडः राज्य आवास बोर्ड निजी बिल्डरों की तर्ज पर फ्लैट बेचेगा, सभी वर्गों को आसान कीमत में मिलेंगे


देवघर में भी बनेंगे आवासीय परिसर
कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद देवघर में आवास बोर्ड की ओर से 58 एकड़ में आवासीय कॉलोनी बनाने का रास्ता साफ हो गया है. यहां पर बोर्ड को रेसीडेंशियल एरिया को डेवलप करना है. फ्लैट के खरीदारों के लिए सारी सुविधाएं एक ही कैंपस में उपलब्ध कराने की योजना है. रेसीडेंशियल एरिया को डेवलपमेंट करने का काम बोर्ड करेगा. इसके लिए कंसल्टेंट एजेंसी का सेलेक्शन करने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे रेसीडेंशियल एरिया में सोसायटी को बसाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.