ETV Bharat / city

हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को दिया आदेश, ढुल्लू महतो को समय से ले जाएं मतदान केंद्र

ढुल्लू महतो की राज्यसभा चुनाव में वोट करने और नहीं करने की अनिश्चितता अब समाप्त हो गई है. झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि सरकार जेल में बंद विधायक ढुल्लू महतो को समय पर जेल से ले जाकर मतदान कराए. अदालत ने इस मामले में सभी पक्षों को 2 सप्ताह में संबंधित दस्तावेज भी पेश करने को कहा है.

High Court ordered to state government reguarding dhullu mahto
विधायक ढुल्लू महतो
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 9:44 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत में विधायक ढुल्लू महतो ने राज्यसभा चुनाव में समय से मतदान करने के लिए सुनिश्चित करने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी. उसी याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.

देखें पूरी खबर

अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को कहा है कि जेल में बंद बीजेपी विधायक को राज्यसभा चुनाव में समय से मतदान स्थल पर पहुंचाएं. साथ ही मामले के विस्तृत सुनवाई के लिए सभी को संबंधित दस्तावेज 2 सप्ताह में पेश करने को कहा है. सभी पक्षों से संबंधित दस्तावेज पेश किए जाने के बाद मामले पर विस्तृत सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें- बंजर भूमि पर उगाया हैदराबादी केला, अब लाखों कमा रहे हैं देवघर के किसान भोला सिंह

बता दें कि विधायक ढुल्लू महतो ने अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करवाने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की. जबकि धनबाद के निचली अदालत से उन्हें मतदान के लिए अनुमति दे दी गई थी. फिर भी उन्हें संदेह था कि समय पर सरकार उन्हें मतदान के लिए ले जाएगी या नहीं. इसीलिए उन्होंने याचिका दायर की.

याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार को मतदान सुनिश्चित करवाने को कहा है. विधायक के एक अन्य मामले पर भी झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई. अदालत ने उस जमानत याचिका की विस्तृत सुनवाई के लिए 6 जुलाई की तिथि निर्धारित की है. इस बीच राज्य सरकार को जवाब पेश करने को कहा है.

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत में विधायक ढुल्लू महतो ने राज्यसभा चुनाव में समय से मतदान करने के लिए सुनिश्चित करने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी. उसी याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.

देखें पूरी खबर

अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को कहा है कि जेल में बंद बीजेपी विधायक को राज्यसभा चुनाव में समय से मतदान स्थल पर पहुंचाएं. साथ ही मामले के विस्तृत सुनवाई के लिए सभी को संबंधित दस्तावेज 2 सप्ताह में पेश करने को कहा है. सभी पक्षों से संबंधित दस्तावेज पेश किए जाने के बाद मामले पर विस्तृत सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें- बंजर भूमि पर उगाया हैदराबादी केला, अब लाखों कमा रहे हैं देवघर के किसान भोला सिंह

बता दें कि विधायक ढुल्लू महतो ने अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करवाने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की. जबकि धनबाद के निचली अदालत से उन्हें मतदान के लिए अनुमति दे दी गई थी. फिर भी उन्हें संदेह था कि समय पर सरकार उन्हें मतदान के लिए ले जाएगी या नहीं. इसीलिए उन्होंने याचिका दायर की.

याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार को मतदान सुनिश्चित करवाने को कहा है. विधायक के एक अन्य मामले पर भी झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई. अदालत ने उस जमानत याचिका की विस्तृत सुनवाई के लिए 6 जुलाई की तिथि निर्धारित की है. इस बीच राज्य सरकार को जवाब पेश करने को कहा है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.